किशनगंज. शहर के महावीर मार्ग स्थित जिला कांग्रेस कार्यालय में जिलाध्यक्ष इमाम अली चिंटू की अध्यक्षता में बैठक का आयोजन किया गया. बैठक के प्रेस वार्ता में जिलाध्यक्ष इमाम अली चिंटू ने कहा कि पार्टी ने बिहार की बहनों और बेटियों के सशक्तिकरण हेतु एक ऐतिहासिक पहल की है. माई बहिन मान योजना के अंतर्गत कांग्रेस पार्टी की अगुवाई में इंडिया गठबंधन की सरकार बनने पर बिहार राज्य की पात्र बहनों और बेटियों को प्रति माह पचीस सौ रुपया की आर्थिक सहायता सीधे उनके बैंक खातों में दी जाएगी. उन्होंने कहा कि यह योजना न केवल आर्थिक राहत देगी, बल्कि बिहार की महिलाओं को आत्मनिर्भर और सशक्त बनाएगी. उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी ने सदैव देश की महिलाओं के अधिकार और सशक्तिकरण को सर्वोच्च प्राथमिकता दी है. देश में लाडली योजना की शुरुआत सबसे पहले कांग्रेस ने की थी. दिल्ली में शीला दीक्षित सरकार ने इस तरह की योजना की शुरुआत की थी. कर्नाटक की कांग्रेस सरकार ने गृह लक्ष्मी योजना शुरू की. हिमाचल प्रदेश में इंदिरा गांधी प्यारी बहना सुख सम्मान निधि योजना, झारखंड की कांग्रेस गठबंधन सरकार ने मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना के अंतर्गत महिलाओं को प्रति माह आर्थिक सहायता दी जा रही है. जिलाध्यक्ष ने कहा कि बिहार में इंडिया गठबंधन की सरकार बनते ही माई बहिन मान योजना के तहत हर पात्र बहन और बेटी के खाते में 2500 प्रति माह की राशि ट्रांसफर की जाएगी. इस दौरान जिला उपाध्यक्ष अरुण कुमार साहा, शमशीर अहमद दारा, आदर्श साहा सहित कांग्रेस नेता मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है