24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

किशनगंज केपीएल सीजन थ्री का हुआ शुभारंभ,उदघाटन मैच में किशनगंज वारियर्स विजयी

केपीएल सीजन थ्री की शुरुआत हो गयी. गुरुवार को किशनगंज प्रीमियर लीग सीजन थ्री का उदघाटन माता गुजरी यूनिवर्सिटी के रजिस्ट्रार डॉ इच्छित भारत व एसपी सागर कुमार, नगर परिषद अध्यक्ष इंद्रदेव पासवान, पूर्व नगर परिषद अध्यक्ष त्रिलोक चंद जैन, बार एसोसिएशन के अध्यक्ष शिशिर दास, पूर्व विधायक कमरूल हुदा ने किया.

मैच का शुभारंभ एसपी सागर कुमार व माता गुजरी यूनिवर्सिटी के रजिस्ट्रार सहित अन्य गणमान्य लोगों ने किया

किशनगंज.शहर के रूईधासा मैदान में किशनगंज केपीएल सीजन थ्री की शुरुआत हो गयी. गुरुवार को किशनगंज प्रीमियर लीग सीजन थ्री का उदघाटन माता गुजरी यूनिवर्सिटी के रजिस्ट्रार डॉ इच्छित भारत व एसपी सागर कुमार, नगर परिषद अध्यक्ष इंद्रदेव पासवान, पूर्व नगर परिषद अध्यक्ष त्रिलोक चंद जैन, बार एसोसिएशन के अध्यक्ष शिशिर दास, पूर्व विधायक कमरूल हुदा ने फीता काटकर व आसमान में गुब्बारे उड़ा कर किया. इसके बाद राष्ट्रगान भी गाया गया. राष्ट्रगान के बाद खेल की शुरुआत की गई.

उदघाटन मैच से टूर्नामेंट में शामिल सभी टीमों के खिलाडियों का परिचय माता गुजरी यूनिवर्सिटी के रजिस्ट्रार डॉ इच्छित भारत व एसपी सागर कुमार ने लिया. इस अवसर पर केपीएल के एडमिनिस्ट्रेटर संजय जैन, केपीएल चेयरमैन दीपक शर्मा उर्फ डिम्पल, सचिव परवेज आलम गुड्डू, तारिक आलम, नगर परिषद अध्यक्ष इंद्रदेव पासवान, पूर्व नप अध्यक्ष त्रिलोक चंद जैन, बार एसोसिएशन के अध्यक्ष शिशिर दास, रेडक्रॉस के सचिव मिक्की साहा, विहिप जिलाध्यक्ष मनोज गट्टानी, पूर्व विधायक कमरूल हुदा, शमीम अहमद लाडले, किडजी के मनव्वर रिजवी, अविनाश अग्रवाल, प्रमोद कुमार पप्पू, राजेश श्याम सुखा, संजय सिंह, जिला बीस सूत्री उपाध्यक्ष जिलाध्यक्ष सुशांत गोप, शाहिद रब्बानी आदि मौजूद थे.

क्या कहा एडमिनिस्ट्रेटर

केडीसीए अध्यक्ष सह केपीएल एडमिनिस्ट्रेटर संजय जैन ने कहा कि इस सीजन में कुल दस टीमें हिस्सा ले रही है. यहां पर एक महीने तक लगातार मैच खेले जाएंगे. सुरक्षा को देखते हुए मैदान के चारों तरफ वॉलेंटियर्स मौजूद रहेंगे।

क्या कहा सचिव.

केपीएल मैनेजमेंट कमेटी के सचिव परवेज आलम गुड्डू ने कहा कि हमने पिछले वर्ष सीजन 2 का आयोजन किया था जिसमें लोगों का काफी सपोर्ट मिला था. इसलिए केपीएल सीजन 3 का आयोजन किया जा रहा है. इस सीजन का फाइनल 17 मार्च को खेला जाएगा.

क्या कहा एसपी

एसपी सागर कुमार ने कहा कि मुख्यमंत्री का कहना है कि बिहार में खेल को आगे बढ़ाया जाए. उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन इस खेल को सहयोग करेगी. सुरक्षा को लेकर भी पुलिस की निगरानी रहेगी. उन्होंने कहा कि प्रशासन का पूरा सहयोग रहेगा.

क्या कहा रजिस्ट्रार.

माता गुजरी यूनिवर्सिटी के रजिस्ट्रार डॉक्टर इच्छित भारत ने कहा कि खेल में हार जीत से बड़ी खेलभावना होती है. सभी खिलाड़ी खेल को खेल भावना से खेले. उन्होंने कहा कि खेल में कोई हारता है कोई जीतता है. लेकिन दोनों टीमें अपने आप में बेहतर होती है. उन्होंने कहा कि एमजीएम के द्वारा टूर्नामेंट में हर संभव सहयोग किया जाएगा. उन्होंने कहा कि इस तरह का टूर्नामेंट प्रतिभा को सामने लाने का काम करता है.

————————————-

उदघाटन मैच में किशनगंज वारियर्स विजयी

किशनगंज प्रीमियर लीग सीजन थ्री का पहला मैच किशनगंज पैंथर्स और किशनगंज वारियर्स के बीच खेला गया. किशनगंज वारियर्स ने किशनगंज पैंथर को 8 विकेट से पराजित किया. किशनगंज पैंथर की टीम टॉस जीतकर बैटिंग करते हुए 12 ओवर 1 गेंद पर 97 रन ही बना पाई. निर्धारित 21 ओवरों में 98 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी किशनगंज वारियर्स की टीम ने दो विकेट खोकर आठ विकेट से जीत दर्ज की. जतिन को केपीएल चेयरमैन दीपक शर्मा और कांग्रेस अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ प्रदेश उपाध्यक्ष असगर अली पीटर ने मैन ऑफ द मैच पुरस्कार दिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel