15.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

किशनगंज को दो डेमू ट्रेनों का मिला उपहार, लोकसभा चुनाव से पहले हो सकता है परिचालन

किशनगंज जिले के जोगबनी से सिलीगुड़ी तक चलने वाली इंटरसिटी एक्सप्रेस की घोषणा के बाद सिलीगुड़ी से राधिकापुर के बीच नई डेमू ट्रेन की घोषणा की है. सिलीगुड़ी जंक्शन राधिकापुर- डेमू इंटरसिटी एक्सप्रेस की मंजूरी रेलवे बोर्ड ने दे दी है. रेल सूत्रों के अनुसार फरवरी माह में इन ट्रेनों को प्रधानमंत्री खुद झंडी दिखायेंगे.

ठाकुरगंज. किशनगंज जिले के लोगो को भारतीय रेलवे ने दो ट्रेनों का उपहार दिया है. जोगबनी से सिलीगुड़ी तक चलने वाली इंटरसिटी एक्सप्रेस की घोषणा के बाद सिलीगुड़ी से राधिकापुर के बीच नई डेमू ट्रेन की घोषणा की है. सिलीगुड़ी जंक्शन राधिकापुर- डेमू इंटरसिटी एक्सप्रेस की मंजूरी रेलवे बोर्ड ने दे दी है. हालांकि इस नई ट्रेन के शुरुआत की तारीख अभी तय नहीं हुई है. लेकिन रेल सूत्रों के अनुसार फरवरी माह में इन ट्रेनों को प्रधानमंत्री खुद झंडी दिखायेंगे.

सिलीगुड़ी से सुबह छह बजे खुलेगी ट्रेन

सिलीगुड़ी से राधिकापुर जानेवाली गाड़ी संख्या 75706 जो सिलीगुड़ी से प्रत्येक दिन सुबह 06 बजे खुलेगी. ट्रेन बागडोगरा 06ः14, ठाकुरगंज 07ः03, अलूआबाड़ी रोड 07ः25, किशनगंज 08ः03, बारसोई जं0 08ः55, रायगंज 09ः23 होते हुए करीब 11ः00 राधिकापुर पहुंचेगी. वहीं वापसी में गाड़ी संख्या 75705 जो राधिकापुर से करीब 04ः00 शाम में खुलेगी. ट्रेन रायगंज 04ः12, बारसोई 05ः35, किशनगंज 06ः45, अलुआबाड़ी रोड 07ः15, ठाकुरगंज 07ः35, बागडोगरा 08ः50 होते हुए रात्रि 09ः30 बजे सिलीगुड़ी पहुंचेगी. गाड़ी संख्या 75706/75705 का ठहराव दोनों दिशाओं में बागडोगरा, नकसलवाड़ी, ठाकुरगंज, अलुआबाड़ी रोड, किशनगंज, डलखोला, बारसोई जंक्शन, रायगंज, कलियागंज, स्टेशनों पर होगा. इस ट्रेन में कुल 8 डेमू कोच लगे होंगे, जो प्रतिदिन चलेगी.

Also Read: बिहार में अब संस्कृत स्कूलों को भवन निर्माण के लिए मिलेगी राशि, फर्नीचर व उपस्करों की कमी होगी दूर

सुबह के वक्त जिला मुख्यालय जाने के लिए मिला अतिरिक्त ट्रेन

बताते चले ठाकुरगंज, गलगलिया तैयबपुर पोठिया के लोग बड़ी संख्या में सुबह के वक्त जिला मुख्यालय जाने के लिए विभिन्न वाहनों का सहारा लेते हैं. हालांकि सुबह नौ बजे ठाकुरगंज से बालुरघाट इंटरसिटी ट्रेन है लेकिन उससे जिला मुख्यालय पहुंचने वाले व्यक्ति समय के कारण परेशान रहते हैं, लेकिन नई ट्रेन की समय सारिणी लोगों को राहत देती दिख रही है.

Ashish Jha
Ashish Jha
डिजिटल पत्रकारिता के क्षेत्र में 10 वर्षों का अनुभव. लगातार कुछ अलग और बेहतर करने के साथ हर दिन कुछ न कुछ सीखने की कोशिश. वर्तमान में पटना में कार्यरत. बिहार की सामाजिक-राजनीतिक नब्ज को टटोलने के लिए प्रयासरत. देश-विदेश की घटनाओं और किस्से-कहानियों में विशेष रुचि. डिजिटल मीडिया के नए ट्रेंड्स, टूल्स और नैरेटिव स्टाइल्स को सीखने की चाहत.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel