23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

16 से 20 अगस्त तक जमाबंदी पंजी का होगा वितरण

राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग द्वारा प्रस्तावित राजस्व महाअभियान के सफल संचालन को लेकर गुरुवार को पोठिया प्रखंड सभाकक्ष में एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया

राजस्व महाअभियान में दूर होगी जमाबंदी की अशुद्धियां

पहाड़कट्टा

राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग द्वारा प्रस्तावित राजस्व महाअभियान के सफल संचालन को लेकर गुरुवार को पोठिया प्रखंड सभाकक्ष में एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जिसमें सभी विभागों के अधिकारी, राजस्व कर्मचारी, विकास मित्र, पंचायत सचिव, अंचल अमीन, पंचायत रोजगार सेवक आदि उपस्थित हुए. प्रशिक्षण कार्यक्रम में पहुंचे दो सदस्यीय टीम द्वारा पदाधिकारियों एवं कर्मियों को अभियान की रूपरेखा, उद्देश्य और क्रियान्वयन प्रक्रिया की विस्तृत जानकारी दी. बताया गया कि 16 अगस्त से 20 सितंबर तक प्रखंड के सभी पंचायतों में दो सदस्यों की टीम डोर-टू-डोर पहुंच कर जमाबंदी पंजी का वितरण करेंगे. पटना से प्रशिक्षण कार्यक्रम में पहुंचे अनुदेशक राजेश कुमार ने बताया कि अभियान का मुख्य उद्देश्य भूमि दस्तावेजों में सुधार की प्रक्रिया को आसान, पारदर्शी और जनसुलभ बनाना है. इसके तहत राजस्व विभाग की टीम रैयतों से सीधे संपर्क कर उनकी समस्याओं का समाधान करेंगी. वही अंचल अधिकारी मोहित राज ने बताया कि इस अभियान के अंतर्गत जमाबंदी त्रुटि सुधार, उत्तराधिकारी नामांतरण, बंटवारा, नामांतरण तथा छुटे हुए जमाबंदियों का डिजिटलीकरण जैसे महत्वपूर्ण कार्यो को प्राथमिकता दी जा रही है. सीओ श्री राज ने बताया कि पोठिया अंचल में एक लाख तीस हजार जमाबंदी कायम है. इन रैयतों को ऑनलाइन जमाबंदी का प्रिंट के साथ सुधार के लिए फॉर्म दिए जाएंगे और सभी पंचायतों में सप्ताह में एक दिन शिविर का आयोजन कर राजस्व विभाग के नियमानुसार समस्या के समाधान की दिशा में आवश्यक कार्रवाई की जाएगी. प्रशिक्षण कार्यक्रम में अनुदेशक राजेश कुमार, एएसओ अमर कुमार, बीडीओ मो आसिफ, सीओ मोहित राज, कार्यक्रम पदाधिकारी मनरेगा ऋषि प्रकाश,आपूर्ति पदाधिकारी धर्मेश कुमार, बीपीआरओ मो सदाफ अनवर,राजस्व अधिकारी मनोज चौधरी सहित अन्य मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel