19.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

फर्जी निवास प्रामण-पत्र के मामले में पूछताछ जारी

फर्जी निवास प्रामण-पत्र के मामले में पूछताछ जारी

किशनगंज फर्जी निवास प्रमाण पत्र के उद्भेदन के बाद पुलिस कई स्तर पर मामले की की जांच कर रही है. इसके साथ ही अब अन्य जांच एजेंसियां सक्रिय है. एसपी सागर कुमार ने भी अन्य सुरक्षा एजेंसियों से संपर्क साधा है जिससे इस मामले की सभी स्तर पर बारीकी से जांच की जा सके. हालांकि अब तक की जांच में जो खुलासे हुए है, वो चौंकाने वाले है. हालांकि आगे की कार्रवाई को लेकर कई बिंदुओं को पुलिस अभी गुप्त रखी है. पुलिस ने पकड़े गए आरोपित समस्तीपुर निवासी राजन से पूछताछ की है. महज 26 साल की उम्र में ही राजन अमीर बनना चाहता था. पुलिस अब उस व्यक्ति की भी तलाश कर सकती है,जिनके द्वारा वेबसाइट बनाया गया था. पुलिस यह भी जांच कर रही है की पुलिस ने गन्धर्वडांगा थाना क्षेत्र के तलवारबंधा गांव में कॉमन सेंटर से जो बीस निवास प्रमाण पत्र बरामद किया है,वो फर्जी है या नहीं. पूछताछ में अब तक जो एक सौ प्रमाण पत्र बनवाए जाने की बात सामने आई है, पुलिस इसकी भी जांच कर रही है. पुलिस को आशंका है कि एक सौ से ज्यादा फर्जी प्रमाण पत्र बनवाए गए होंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel