किशनगंज. शहर के डुमरिया गर्ल्स हाई स्कूल के समीप घायल अवस्था में बाइक सवार सड़क पर गिरा पाया गया. स्थानीय लोगों की नजर बाइक सवार पर पड़ी तो उसे आनन-फानन में सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. मिली जानकारी के अनुसार मृतक बाइक सवार युवक की पहचान चंदन पासवान ढेकसरा निवासी के रूप में हुई है. बाइक सवार युवक चंदन पासवान की मृत्यु की सूचना मिलते ही घर वाले सदर अस्पताल पहुंच कर रोने-बिलखने लगे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

