कोचाधामन. बिहार सरकार के अपर मुख्य सचिव शिक्षा विभाग के द्वारा मंथ ऑफ द टीचर अवार्ड से सम्मानित कार्यक्रम के तहत बेहतर शैक्षणिक कार्य के लिए प्रखंड के बगलबाड़ी पंचायत के उत्क्रमित मध्य विद्यालय बारहमसिया के विशिष्ठ शिक्षक इन्हेसार राही को टीचर ऑफ मंथ का प्रशस्ति पत्र गया है. इन्हेसार राही कोचाधामन प्रखंड के एक मात्र शिक्षक है जिनको उक्त कार्यक्रम का तहत जनवरी माह का उक्त सम्मान दिया गया है. उक्त कार्यक्रम के तहत पूरे जिले में इन्हेसार राही सहित पांच शिक्षकों को टीचर ऑफ मंथ का अवार्ड से सम्मानित किया गया है. इनहेसार राही अपग्रेड मिडिल स्कूल बारहमासिया में विशिष्ठ शिक्षक के पद पर कार्यरत है. वे विभिन्न प्रकार के नवाचार एवं शून्य निवेश शिक्षण अधिगम सामग्री के माध्यम से वर्ग कक्ष में पठन-पाठन करता आ रहा है. साथ ही विगत 20 वर्षों का लंबा अनुभव है. इतना ही नहीं उन्होंने सामाजिक समरसता एवं समन्वय स्थापित कर अभिभावकों को जोड़कर बच्चों को प्रेरित कर शिक्षक सेवा का कार्य लगातार करता आ रहा है. मंथ ऑफ द टीचर अवार्ड से सम्मान होने पर प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी शीला कुमारी, लेखापाल अमित सरकार, डाटा ऑपरेटर मो रक़िम आलम, बीपीएस गिलमान अख्तर, शिक्षिका जोशना विश्वास आदि ने बधाई दी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है