फोटो 7 प्रशिक्षण कार्यक्रम में मौजूद वैज्ञानिक व छात्र-छात्राएं पहाड़कट्टा पोठिया प्रखंड के डॉ कलाम कृषि महाविद्यालय अर्राबारी में बुधवार को ड्रैगन फ्रूट के वैज्ञानिक उत्पादन एवं विपणन विषय पर आयोजित तीन दिवसीय आवासीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का समापन हुआ. यह कार्यक्रम बिहार कृषि प्रबंधन एवं प्रसार प्रशिक्षण संस्थान पटना के प्रायोजन में 4 आयोजित किया गया था. समापन-सत्र की अध्यक्षता महाविद्यालय के एसोसिएट डीन-सह-प्रिंसिपल डॉ के सत्यनारायण ने की. उन्होंने अपने संबोधन में प्रतिभागियों को प्रशिक्षण से प्राप्त ज्ञान को अपने-अपने क्षेत्र में लागू करने और अन्य किसानों तक प्रसारित करने की सलाह दी. प्रशिक्षण में प्रतिभागियों को ड्रैगन फ्रूट की प्रजातियों, खेत की तैयारी, रोपण विधि, पौधों की देखभाल, पोषण प्रबंधन, कीट एवं रोग नियंत्रण, फूल एवं फलन की प्रक्रिया और विपणन तकनीकों के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई. साथ ही प्रशिक्षण के अंतिम दिन प्रतिभागियों को जामिनी कृष्णा, प्रगतिशील किसान, ड्रैगन फ्रूट बाग का भ्रमण कराया गया, जहां उन्होंने व्यावहारिक खेती के तरीकों और बाजार तक उत्पाद पहुंचाने की रणनीतियों को प्रत्यक्ष रूप से देखा. कार्यक्रम के अंत में प्रतिभागियों ने बीएएमईटीआई एवं डॉ कलाम कृषि महाविद्यालय के प्रति आभार व्यक्त किया और कहा कि इस तरह के प्रशिक्षण से उन्हें आधुनिक खेती की ओर अग्रसर होने का मार्ग मिलता है. इस अवसर पर डॉ जेपी सिंह, प्रभारी अधिकारी, उद्यान अनुसंधान केंद्र, डॉ संजय सहाय, प्रभारी अधिकारी, एसीएस एवं महाविद्यालय के वैज्ञानिक एवं शिक्षकगण उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

