21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

गैस लीकेज होने पर एजेंसी या टाल फ्री नंबर पर करें काल

एलपीजी गैस के सुरक्षात्मक प्रयोग को लेकर डेरामारी पंचायत के मौजाबाड़ी गांव में तथा पाटकोई पंचायत के घूरना गांव में पंचायत का आयोजन किया गया

कोचाधामन एलपीजी गैस के सुरक्षात्मक प्रयोग को लेकर डेरामारी पंचायत के मौजाबाड़ी गांव में तथा पाटकोई पंचायत के घूरना गांव में पंचायत का आयोजन किया गया. यह आयोजन राजीव इंडेन ग्रामीण वितरक बोआलदह की ओर से किया गया. इसमें गांव के महिलाओं को एजेंसी के प्रोपराइटर तथा कर्मी के द्वार एलपीजी गैस सिलेंडर तथा गैस स्टोव के सही रख रखाव व आइडियल स्थापित सहित कई टीप्स की जानकारी दी गई. कहा कि गैस कंपनी तथा सरकार दोनों ही एलपीजी गैस से होने वाली दुर्घटना को लेकर चिंतित हैं. उन्होंने कहा कि देखा गया है कि जीतने भी एलपीजी गैस से दुर्घटना हुई है उसमें अधिकांश घटना चाहे तो लापरवाही से हुई है या फिर गैर सुरक्षात्मक उपयोग से हुई है. उन्होंने कहा कि यदि आपको घर में एलपीजी गैस लीकेज देखने को मिलता है तो तुरंत गैस एजेंसी के वितरक या गैस कंपनी के टॉल फ्री नंबर पर कॉल करें. उन्होंने कहा कि सर्तकता से से ही दुर्घटना को टाला जा सकता है. सिलेंडर लेते समय प्री डिलीवरी चेक करवाए जरूर. इस मौके मुख्य अतिथि के रुप में आम आदमी पार्टी के जिलाध्यक्ष मो शकील, मो मजहर आलम, मुजम्मिल आलम, प्रोपराइटर राजीव कुमार सिंहा, प्रबंधक ऋषभ सिंहा, शमशुल हक सहित दर्जनों महिला मौजूद थीं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel