किशनगंज नगर परिषद क्षेत्र अंतर्गत पुराना खगडा वार्ड 22 के चपरासी टोला में पति ने अपनी पत्नि के अवैध संबंध के शक के कारण जिंदा जलाने की कोशिश की है. घटना के बाद पेशे से नर्स पीड़िता राधा देवी को इलाज के लिए एक निजी नर्सिंग होम में गंभीर हालत में भर्ती कराया गया है. मिली जानकारी के अनुसार पीड़िता राधा का पति गणेश पेशे से पेंटर है. हाल ही में वह मुंबई से लौटा था. गणेश अपनी पत्नी पर अवैध संबंधों का शक करता था जिसके चलते दोनों के बीच आए दिन विवाद होता था. घटना से पहले गणेश ने राधा के साथ मारपीट की थी. घटना वाले दिन गणेश ने शराब के नशे में घर लौटने के बाद राधा से चाय बनाने को कहा और चाय पीकर दोनों आराम करने लगे. आरोप है कि गणेश ने राधा की चाय में कुछ नशीला पदार्थ मिला दिया जिससे वह बेहोश हो गई. इसके बाद आरोपित ने अपनी बाइक की टंकी से पेट्रोल निकाला कर राधा पर छिड़क कर आग लगा दिया. घटना से पहले गणेश ने दोनों बच्चों को बाहर खेलने भेज दिया और घटना के बाद कमरे की कुंडी बाहर से बंद कर फरार हो गया. वहीं इस दौरान राधा की चीखें सुनकर पड़ोसियों ने कमरे का दरवाजा खोला और आग बुझाई. राधा को तत्काल एमजीएम मेडिकल कॉलेज ले जाया गया जहां से उसे पूर्णिया रेफर किया गया. पूर्णिया में स्थिति गंभीर होने के कारण उसे वापस किशनगंज के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया. चिकित्सकों की माने तो उनकी हालत अत्यंत नाजुक बनी हुई है. पीड़िता की मां लक्खी देवी ने बताया कि उनकी बेटी की शादी गणेश से दस साल पहले हुई थी. शादी के एक साल बाद से ही गणेश राधा के साथ मारपीट करने लगा था. गणेश कई वर्षों से घर जमाई के रूप में रह रहा था और हाल ही में मुंबई से लौटा था. लक्खी देवी ने बताया कि घटना के दिन गणेश ने नशे की हालत में था. मामले को लेकर सदर थाना अध्यक्ष अभिषेक कुमार रंजन ने बताया कि पीड़िता के मां के फर्द बयान पर पति के खिलाफ सदर थाना में मामला दर्ज कर लिया गया है. आरोपित की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

