किशनगंज शहर के खगडा स्थित सम्राट अशोक भवन में हीरो एशिया कप 2025 ट्रॉफी गौरव यात्रा का भव्य आयोजन किया गया. इस अवसर पर जिलाधिकारी विशाल राज एवं पुलिस अधीक्षक सागर कुमार की उपस्थिति में ट्रॉफी का स्वागत किया गया. कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलन एवं स्वागत नृत्य से हुआ. विभिन्न विद्यालयों के छात्र-छात्राओं, एनसीसी कैडेट्स एवं खेल प्रेमियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया. इस अवसर पर स्थानीय खिलाड़ियों, छात्राओं तथा सांस्कृतिक दलों ने मनमोहक प्रस्तुतियाँ दी. डीएम विशाल राज ने कहा कि हॉकी भारत का गौरवशाली खेल है, जिसने देश को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अनेक बार सम्मान दिलाया है. हीरो एशिया कप 2025 केवल खेल प्रतियोगिता नहीं, बल्कि युवाओं को अनुशासन, टीम भावना और स्वस्थ जीवन की ओर प्रेरित करने का अवसर है. एसपी सागर कुमार ने कहा कि किशनगंज के युवाओं में अपार प्रतिभा है. इस तरह के आयोजनों से उनमें राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर आगे बढ़ने की प्रेरणा मिलती है. जिला प्रशासन खेलों को बढ़ावा देने के लिए सतत प्रयासरत है. इस अवसर पर जिले के अनेक वरीय पदाधिकारी, शिक्षा विभाग, खेल विभाग के अधिकारीगण, पुलिस अधिकारी, रेड क्रॉस के सचिव मिक्की साहा एवं बड़ी संख्या में विद्यार्थी एवं खेल प्रेमी उपस्थित रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

