कोचाधामन. कोचाधामन प्रखण्ड के बोआलदह पंचायत के कजलमनी हाट में बुधवार की देर रात आग लगने से आधा दर्जन दुकान जल गये हैं. अग्निकांड में लाखों की नुकसान बताया जा रहा है. ग्रामीणों व दमकल की मदद से काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया तथा अन्य दुकानों को जलने से बचाया गया. अग्निकांड कारण शॉट शर्किट बताया गया रहा है. अग्निकांड में चांद बाबू का कंप्यूटर दुकान, गौरव कुमार सिंहा का कपड़ा दुकान, मिफताहूल आबेदीन का मनियारी सह जेनरल स्टोर, अदनान अख्तर का हार्डवेयर दुकान, मुकेश कुमार सिंहा का बर्तन दुकान व शंभु ठाकुर का सैलून जलकर राख हो गया है. स्थानीय लोगों ने बताया कि मिफताहुल आबेदीन की दुकान से निकला चिंगारी देखते ही देखते अन्य पांच दुकान को आगोश में लिया लिया. आग इतनी भयावाह था कि लोग काफी सहमे हुए थे. स्थानीय लोगों ने बताया कि रात के करीब बारह बजे कुछ लड़का भागलपुर से परीक्षा देकर अपना घर लौट रहा था तो उन सब का नजर जलते हुए दुकान पर पड़ा. उन सबों ने हल्ला देने हुए कजलामनी हाट स्थित मस्जिद में लोगों को जगाया तथा मस्जिद से मेकिंग करवाया. घटना की सूचना पाते ही स्थानीय मुखिया अबुनसर, सरपंच जाहिदुर रहमान, शब्बू समदानी, कमलपुर पंचायत के मुखिया अबु सलमान, बड़ीजान पंचायत के पूर्व मुखिया फुरकान सहित काफी संख्या में लोग पहुंचे थे. समाचार प्रेषण तक राजस्व कर्मचारी पहुंचकर क्षति का आकलन किया जा रहा था.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

