कोचाधामन. प्रखंड के अलता हाट से महाकुंभ में स्नान के लिए एक दस सदस्यों का जत्था शनिवार को प्रयागराज प्रस्थान किया. जत्था के सदस्य महाकुंभ में स्नान के पश्चात विश्व शांति के लिए प्रार्थना करेंगे. इसके पश्चात अयोध्या सहित अन्य तीर्थ स्थलों का भी भ्रमण करेंगे. जत्था में मुख्य रूप से मनोज रॉय अमित सिन्हा, सोनू सिन्हा, विक्रम कुमार साह,दिनेश कुमार,अभिषेक रॉय,राहुल कुमार आदि शामिल हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है