21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

श्री श्याम महोत्सव को ले निकाली गयी भव्य निशानयात्रा

श्री श्याम महोत्सव को ले निकाली गयी भव्य निशानयात्रा

बहादुरगंज. चौथे श्रीश्याम महोत्सव के बीच रविवार को शहर के मुख्य मार्ग पर भव्य निशान यात्रा निकाली गयी. जहां श्याम भक्त मंडल ट्रस्ट बहादुरगंज के सैंकड़ों भक्तजनों ने गाजे-बाजे के साथ बैनर एवम झंडों को थामे ” हारे के सहारे की जय , लख दातार की जय व शीश के दानी की जय ” के नारों का गुंजायमान कर दिया. इससे पहले निशान यात्रा शहर के थाना रोड स्थित हनुमान मंदिर से निकली एवम झांसी की रानी चौक, गुदड़ी बाजार, कृष्ण मंदिर रोड – मार्केटिंग यार्ड रोड व बैंक चौक होते हुए पावन महोत्सव स्थल सोनालिका शोरूम परिसर में वापस लौट गयी. श्याम भक्त मंडल ट्रस्ट बहादुरगंज के राजेश अग्रवाल एवम सत्यनारायण अग्रवाल ने बताया कि श्याम महोत्सव के तहत संध्या बेला पश्चात महोत्सव स्थल पर शाम के 7 बजे से भजन – कीर्तन संध्या के भव्य आयोजन की तैयारी की गयी है. जहाँ महोत्सव में नामचीन मशहूर भजन गायक मंच से अपने स्वर के जरिए श्याम भक्ति पर आधारित गीतों का जलवा प्रस्तुत करेगें. जिसके लिए कलकत्ता के सूरज शर्मा, कटिहार के अभिषेक शर्मा एवम मुंबई की नम्रता करवा जैसे नामचीन भजन गायक बहादुरगंज की पावन धरती पर पधार चुके हैं. इससे पहले पावन संभावित भीड़ को देखते हुए महोत्सव की सफलता को लेकर भक्त मंडल ट्रस्ट ने अखंड ज्योति, भव्य दरबार, अलौकिक श्रृंगार एवम छप्पन भोग की तैयारी पूरी कर रखी है. निशान यात्रा में श्री श्याम भक्त मंडल बहादुरगंज के राम कुमार अग्रवाल, राजेश अग्रवाल , सत्यनारायण अग्रवाल, मुरली मनोहर, धीरेंद्र साह, राजू शर्मा, गिरीश अग्रवाल, नितीन अग्रवाल, राकेश शर्मा, जयशंकर प्रसाद लाला, भीखम चंद, नारायण अग्रवाल, नानू अग्रवाल, नीरज अग्रवाल, महेन्द्र सिंह, राजू अग्रवाल, विकास कुमार, भाजयुमो के किसलय सिन्हा, संटू अग्रवाल, रंजीत झा सहित सैकड़ों की संख्या में महिला व पुरुष सदस्य साथ थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel