किशनगंज जिले के विभिन्न महत्वपूर्ण स्थानों पर सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं के व्यापक प्रचार-प्रसार हेतु होर्डिंग्स का अधिष्ठापन कराया गया है. इन होर्डिंग्स पर राज्य सरकार द्वारा संचालित योजनाओं, कार्यक्रमों और नीतियों की जानकारी देने वाले फ्लैक्स चस्पा किए गए हैं. हालांकि हाल के दिनों में यह पाया गया है कि कुछ शरारती द्वारा इन होर्डिंग्स पर लगे फ्लैक्स को फाड़ा जा रहा है, होर्डिंग्स की चोरी भी कर ली जाती है, इतना ही नहीं बिना पूर्व अनुमति अन्य विभागों एवं कुछ राजनीतिक दलों द्वारा इन सरकारी होर्डिंग्स पर अपने फ्लेक्स चस्पा करने की घटनाएं भी सामने आई हैं. जिला जनसंपर्क पदाधिकारी कुंदन कुमार सिंह ने बताया कि इस प्रकार की गतिविधियां पूर्णतः अवैध एवं अस्वीकार्य हैं. इस मामले को जिला पदाधिकारी महोदय के संज्ञान में लाया गया है और दोषी पर सख्त कार्रवाई की जाएगी. जिला जनसंपर्क पदाधिकारी ने आम जनता से भी अपील की है कि वे सरकारी होर्डिंग्स की सुरक्षा में सहयोग करें. ऐसी गतिविधि देख तो आमजन इसकी सूचना दें.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

