पौआखाली. पौआखाली पुलिस ने शुक्रवार की रात चोरी के डीजल पम्पिंग सेट के साथ चार चोरों की है. यह कार्रवाई थानाध्यक्ष अंकित सिंह ने की है. पुलिस ने गिरफ्तार चारों आरोपितों के विरुद्ध शनिवार को मामला दर्ज कर उन्हें देर शाम को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है. इस संबंध में थानाध्यक्ष ने बताया है कि चारों आरोपित जिनका नाम गुलशेद आलम, जुबेर आलम, साबिर आलम, साकिन जियापोखर थाना जियापोखर और मतीन आलम, साकिन सिपता टोला थाना कोढोबाड़ी का निवासी है. ये लोग पम्पिंग सेट को बहादुरगंज के लौचा क्षेत्र से चोरी कर पिकअप वाहन में लादकर बेचने जा रहे थे. जिसकी सूचना मिलते ही उक्त चोरी के डीजल पंपिंग सेट को पिकअप वाहन समेत पौआखाली थाना क्षेत्र से जब्त कर चारों अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया गया था. चोरी में उपयोग किये गए पिकअप वाहन चार में से एक अभियुक्त मतीन आलम का बताया गया है जो खुद ही वाहन को ड्राइव करता था.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

