10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पशु उत्पादन व प्रबंधन सोसायटी का मनाया गया 41 वां स्थापना दिवस

पशु चिकित्सा एवं पशु विज्ञान महाविद्यालय,अर्राबाड़ी,किशनगंज के पशु प्रबंधन विभाग एवं पशुधन फार्म परिसर द्वारा संयुक्त रूप से गुरुवार को भारतीय पशु उत्पादन एवं प्रबंधन सोसायटी का स्थापना दिवस मनाया गया.

पोठिया. पशु चिकित्सा एवं पशु विज्ञान महाविद्यालय,अर्राबाड़ी,किशनगंज के पशु प्रबंधन विभाग एवं पशुधन फार्म परिसर द्वारा संयुक्त रूप से गुरुवार को भारतीय पशु उत्पादन एवं प्रबंधन सोसायटी का स्थापना दिवस मनाया गया. इस अवसर पर आयोजित समारोह का विधिवत शुभारंभ महाविद्यालय डीन डॉ चंद्रहास एवं मुख्य अतिथि मत्स्य महाविद्यालय डॉ वीपी सैनी ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया. अपने संबोधन में डॉ चंद्रहास जो की सोसायटी के सेंट्रल जोन के उपाध्यक्ष भी है ने बताया कि इस वर्ष सोसायटी अपनी 41 वां स्थापना दिवस मना रही है एवं इस अवसर पर पशु कल्याण से संबंधित महाविद्यालय द्वारा बहुत सारी गतिविधियां आयोजित की गयी. उन्होंने बताया की पशु कल्याण के लिए पशुओं को उचित मात्रा में खाना दे कर,बीमारियों से बचाव कर एवं उनके आवास की उचित प्रबंधन कर हम पशुओं के कल्याण का काम कर सकते हैं तथा पशुओं के कल्याण से ही मानव कल्याण संभव है अर्थात पशु एवं मानव दोनों परस्पर एक दूसरे से जुड़े हुए है. इस अवसर पर मुख्य अतिथि डॉ.वी पी सैनी ने अपने विचार व्यक्त करते हुए बृहद पारिस्थितिक तंत्र को बनाए रखने में सभी जीव जंतुओं एवं मानव के योगदान की चर्चा की. इस कार्यक्रम के आयोजक डॉ ठाकुर कृष्णा शंकर राव सह-प्राध्यापक एवं डॉ शशिपाल सह-प्राध्यापक ने बताया कि सोसायटी के 41 वें स्थापना दिवस पर महाविद्यालय द्वारा पशुपालकों के लिए किसान संवाद एवं पशु चिकित्सा शिविर का आयोजन अर्राबाड़ी गांव में किया गया. जिसका मुख्य उद्देश्य पशु कल्याण पर ध्यान केंद्रित करना था. शिविर में विशेषज्ञों ने पशुओं की स्वास्थ्य जांच की और उन्हें उचित उपचार प्रदान किया. इस अवसर पर छात्र-छात्राओं के लिए पोस्टर बनाने एवं प्रश्नोत्तरी स्पर्धा का आयोजन महाविद्यालय में किया गया. जिसमें विजेता छात्रों को पुरस्कृत भी किया गया. कार्यक्रम के सफल आयोजन पर डीन डॉ चंद्रहास ने आयोजन समिति के सभी सदस्यों एवं छात्रों को बधाई दी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें