किशनगंज पूर्व विधायक सह राजद नेता मास्टर मुजाहिद आलम ने जिले की पुलिस विभाग से संबंधित मामलों को लेकर पुलिस अधीक्षक सागर कुमार से उनके कार्यालय में मिलकर चर्चा की. गुरुवार को मुलाकात के दौरान पुलिस अधीक्षक ने समुचित कार्रवाई का भरोसा दिलाया. मिली जानकारी के अनुसार पूर्व विधायक मुजाहिद आलम ने एसपी सागर कुमार से मुलाकात के दौरान डुबाडांगी बहादुरगंज थाना कांड संख्या 335/2025 के आरोपितों पर त्वरित कार्रवाई, छात्रा को ब्लैक मेल कर यौन शोषण मामले पर कारवाई की मांग की सहित कई अन्य मसलों पर चर्चा हुई.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

