15.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

खगड़ा रेड लाइट एरिया से पांच युवती व दो युवक गिरफ्तार

बाहर से लड़की को लाकर देह व्यापार कराने की सूचना पर की कार्रवाई

बाहर से लड़की को लाकर देह व्यापार कराने की सूचना पर की कार्रवाई सादे पोशाक में भी थीं महिला पुलिस दो नाबालिक लड़की को कराया गया मुक्त किशनगंज देह व्यापार के धंधा फल फूल रहा था. इसपर नकेले कंसने को लेकर किशनगंज पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है. बुधवार को शहर के खगडा रेड लाईट एरिया में पुलिस ने छापेमारी की है. इस दौरान पांच युवती व दो लड़के को गिरफ्तार किया गया है. वहीं दो नाबालिग लड़की को मुक्त करवाया गया है. मिली जानकारी के अनुसार कार्रवाई राहत संस्था व बचपन बचाओ संस्था की सूचना पर की गई है. एसपी सागर कुमार के निर्देश पर ट्रैफिक डीएसपी राजेश कुमार के नेतृत्व में कार्रवाई में साइबर डीएसपी रविशंकर, इन्स्पेक्टर जन्मजेय शर्मा, महिला थानाध्यक्ष सुनीता कुमारी, अवर निरीक्षक मीनू कुमारी, तकनीकी सेल के प्रमोद कुमार, रवि, राहत संस्था के दानिश, विपिन बिहारी, बचपन बचाओ आंदोलन के मुकुल कुमार शामिल थे. देह व्यापार के लिए बाहर से लड़कियों को लाए जाने की सूचना पर पुलिस की टीम उक्त स्थल पर पहुंची थी. टीम में महिला पुलिस कर्मी के साथ सादे लिबाज में भी पुलिस की टीम शामिल थी. पुलिस को पहुंचते ही वहां मौजूद लोग इधर-उधर भागने लगे. वहां के कई घरों में भी छापेमारी की गयी. पुलिस ने कई लोगों को खदेड़ कर पकड़ा. वहीं कई पुलिस को देखते ही फरार भी हो गए. समाचार लिखे जाने तक छापेमारी की प्रक्रिया जारी थी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel