बहादुरगंज. बीते बुधवार की देर रात तकरीबन 2 बजे नप क्षेत्र बहादुरगंज के मुख्य बाजार स्थित रउफ पान दुकान व जेनरल स्टोर में अचानक आग लगने से दुकान जलकर खाक हो गया. आग की लौ इतनी तेज थी कि देखते ही देखते दुकान के अंदर रखे लाखों के सामान स्वाहा हो गये. घटना में किसी तरह के जानमाल के नुकसान की खबर नहीं है. आगजनी की शुरुआत कैसे एवं कहां से हुई इसकी सटीक जानकारी नहीं मिल पायी है. कयास लगाया जा रहा है कि दुकान के अंदर शॉर्ट सर्किट से आगजनी की शुरुआत हुई होगी. जिसने पूरे दुकान को अपनी आगोश में ले लिया. इस बीच आगजनी से उठे आग की लपट को भांपकर आसपास के लोगों ने हो-हल्ला मचाना शुरू कर दिया एवं दुकान के मालिक को मोबाइल फोन से इसकी सूचना दी. देखते ही देखते आसपास के लोग घटना स्थल पर जमा हो गये एवं जबर्दस्त प्रयास के बलबूते आग को काबू पाने में जुट गये. हालांकि सूचना के साथ ही बहादुरगंज पुलिस एवम अग्निशमन दस्ता वाहन भी घटना स्थल पर आ पहुची. तब जाकर कड़ी मशक्कत के बीच आगजनी पर किसी कदर काबू किया जा सका. अन्यथा आग की लपट से आसपास के अन्य दुकान भी इसकी चपेट में आ सकता था. आगजनी की इस घटना से पीड़ित व्यवसायी एवम परिजनों के चेहरे पर मायूसी है. उधर आगजनी को लेकर शहर में जितनी मुँह उतनी बातें हो रही हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

