किशनगंज विद्युत ऊर्जा चोरी के मामले में कनीय विद्युत अभियंता शक्ति कुमार के नेतृत्व में विद्युत विभाग के द्वारा गठित टीम के द्वारा शनिवार को शहर व ग्रामीण क्षेत्र में अभियान चलाया गया. अभियान के दौरान टेउसा पंचायत में एक घर में छापेमारी की गई जहां विद्युत कनेक्शन काटे जाने के बाद भी बिजली जलाई जा रही थी. यहां विभाग का 16 हजार 897 रुपए बकाया था जिसे लेकर विद्युत ऊर्जा चोरी का मामला सदर थाने में दर्ज करवाया गया है. टीम के द्वारा आगे भी कार्रवाई जारी रहेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

