15.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

सड़क हादसे में बाइक सवार युवक की मौत, लोगों ने जाम की सड़क

हिसुआ-नवादा पथ के उड़सा गांव के समीप हुआ हादसा

हिसुआ. हिसुआ-नवादा पथ के उड़सा गांव के समीप रविवार की दोपहर सड़क दुर्घटना में एक युवक की मौत हो गयी. मृत युवक की पहचान हिसुआ पांचू गढ़ स्थित छोटी मस्जिद के निवासी स्वर्गीय विनोद सिंह के बेटे अनुज कुमार उर्फ बुच्चू के रूप में की गयी. जानकारी के अनुसार, बुच्चू मोटरसाइकिल से नवादा की ओर जा रहा था. इस दौरान तेज गति से आ रहे अज्ञात वाहन ने सामने से टक्कर मार दी. इससे युवक की मौत घटनास्थल पर ही हो गयी. घटना की सूचना पर आसपास के ग्रामीण व हिसुआ के लोगों ने सड़क जाम कर यातायात बाधित कर दिया. भयावह दुर्घटना को देख लोग आक्रोशित हो गये. ग्रामीण व बाजार के लोग लगातार हो रही दुर्घटनाओं पर विरोध जताया. लोगों ने बताया कि शनिवार की शाम ही वहां से कुछ दूरी पर हिसुआ बढ़हीबिगहा के तीन युवक सड़क दुर्घटना में बुरी तरह से जख्मी हो गये थे. लोगों ने साफ कहा कि उक्त रोड पर वाहन अनियंत्रित गति में चलते हैं और आये दिन दुर्घटनाएं हो रही हैं. लेकिन पुलिस और प्रशासन का इस पर कोई नियंत्रण नहीं है.

युवक की मौत पर परिजन की हालत और निर्धनता को देखते हुए लोग मुआवजे की मांग पर अड़ गये. लोगों ने कहा कि विधवा मां आरती देवी ने कमाऊ बेटे को खो दिया है. मां सहित परिजनों के भरण-पोषण और भविष्य के लिए मुआवजा जरूरी है. थानाध्यक्ष अनिल कुमार सिंह सहित स्थानीय प्रशासन के अधिकारी लोगों को मनाने और जाम तुड़वाने की प्रक्रिया में लगे थे. संवाद प्रेषण तक जाम नहीं हटा था.

परिजन को मिले 20 हजार रुपये, समाप्त हुआ जाम

बीडीओ देवानंद कुमार सिंह, सीओ सुमन सौरभ और थानाध्यक्ष के मान-मनौव्वल के आने के बाद लोगों ने जाम तोड़ा. बीडीओ ने पारिवारिक राहत योजना के तहत 20 हजार की राशि दी. परिवहन विभाग व आपदा से राहत की राशि दिलाने का भरोसा दिलाया. आक्रोशित लोग 10 लाख रुपये मुआवजे देने की मांग कर रहे थे.

लोगों ने दुर्घटना होने की वजह और उपाय को सुझाया, रखीं मांगें

आक्रोशित लोगों ने दुर्घटना होने की वजह से स्थानीय अधिकारियों को रू-बरू कराया. इस पर जल्द संज्ञान लेने की मांग की. लोगों ने कहा कि नगर पर्षद के अधीन ठेकेदार के कारिंदों के वाहन चूंगी वसूलने वालों डर से रोड पर लोग वाहन को तेजी रफ्तार में लेकर भागते हैं. भारी वाहन डंपर और ट्रक का आना-जाना लगातार लगा रहता है. कोई समय सीमा नहीं है. रफ्तार कम करने के लिए रोड पर ब्रेकर नहीं है. लोगों ने जगह-जगह पर ब्रेकर बनाने की मांग की. लोगों ने इस मार्ग पर गति सीमा के भीतर वाहन चलाने का अनुपालन करवाने की मांग की. उनका कहना था कि तेज गति से वाहन भगाने वालों पर कोई अंकुश नहीं है, जबकि गश्ती पुलिस, 112 पुलिस और हाइवे पुलिस रोड पर गश्ती करती रहतीं हैं. कई लोगों ने हिसुआ-नवादा पथ के चौड़ीकरण की भी मांग रखी. अधिकारियों ने इस पर संज्ञान लेने का आश्वासन दिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel