22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मार्च से पावर ग्रिड उपकेंद्र से होने लगेगी विद्युत आपूर्ति

अगले माह से ठाकुरगंज वासियों को बिजली के मामले में बड़ी खबर मिलने वाली है. मार्च माह से निर्माणाधीन 220/120/33 केवी ठाकुरगंज पावर ग्रिड उप केन्द्र से बिजली आपूर्ति आरंभ हो जायेगी.

ठाकुरगंज. अगले माह से ठाकुरगंज वासियों को बिजली के मामले में बड़ी खबर मिलने वाली है. मार्च माह से निर्माणाधीन 220/120/33 केवी ठाकुरगंज पावर ग्रिड उप केन्द्र से बिजली आपूर्ति आरंभ हो जायेगी. अब तक पावर ग्रिड में लगे दो 160 एमीभीए पावर ट्रांसफार्मर में से एक की टेस्टिंग आरंभ हो चुकी है. जबकि तीन 50 एमभीए पावर ट्रांसफार्मर लगना है. जिसकी टेस्टिंग कार्य पूर्ण होने के बाद पावरग्रिड से विधुत आपूर्ति आरंभ हो जाएगी.

ग्रिड शुरू होने से उधोगधंधो को मिलेगी राहत

ठाकुरगंज नगर से सटे इस चुरली पंचायत में निर्माणाधीन पावरग्रिड उपकेन्द्र के शुरू होने से सीमावर्ती यह क्षेत्र बिजली आपूर्ति के मामले में आत्मनिर्भर बनेगा. इस पॉवर ग्रिड के शुरू होने से उन उधोगधंधे को राहत मिलेगी जो अनियमित विजली आपूर्ति से प्रभावित होते है. कई कई दिनों तक ये उधोग जेनरेटर सेट के भरोसे चलने को बाध्य हो जाते है. फैक्ट्री लगाने की इच्छा रखने वाले उधमी भी बिजली आपूर्ति की समस्या के कारण बंगाल की ओर रूख कर रहे थे. लेकिन पावरग्रिड उपकेन्द्र के आरंभ होने आधे दर्जन और फैक्ट्रियों के लगने की संभावना है.जिससे रोजगार के अवसर बढेगे और सीमावर्ती क्षेत्र के विकास को और गति मिलेगी.

मार्च से पावरग्रिड से आरंभ होगी विद्युत आपूर्ति

वहीं बिहार स्टेट पावर ट्रांसमिशन ठाकुरगंज पावरग्रिड उपकेन्द्र के सहायक कार्यपालक अभियंता (संचरण) सर्वेश रंजन ने बताया कि मार्च माह से ठाकुरगंज पावरग्रिड उप केन्द्र से विधुत आपूर्ति आरंभ होगी. ठाकुरगंज संग सीमावर्ती क्षेत्रों में इस ग्रिड से बिजली आपूर्ति की जाएगी.लोगो को बिजली आपूर्ति समस्या से निजात मिलेगी. निर्माणाधीन पावरग्रिड उप केन्द्र में पावर ट्रांसफार्मर टेस्टिंग संग अन्य कार्य युद्धस्तर पर जारी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें