कोचाधामन मनरेगा की योजनाओं में पारदर्शिता लाने और फर्जी उपस्थिति पर अंकुश लगाने के लिए श्रमिकों का ई केवाईसी अनिवार्य कर दिया गया है. इसे लेकर सोमवार को प्रखंड मुख्यालय कोचाधामन स्थित प्रखंड मनरेगा कार्यालय में मनरेगा पीओ शिव प्रकाश की अध्यक्षता में बैठक आहूत की गई. बैठक में मनरेगा से संबंधित कर्मचारियों को निर्देशित किया गया की मनरेगा से जुड़े श्रमिकों का ई केवाईसी का काम जल्द से जल्द पूरा करें. इससे वैध श्रमिकों को योजना का लाभ मिलेगा. इससे मनरेगा के कामकाजों के क्रियान्वयन में किसी तरह की कठिनाइयां उत्पन्न नहीं होगी. पीओ शिव प्रकाश ने कहा कि विभाग के नई व्यवस्था के अंतर्गत बगैर ई केवाईसी के श्रमिक मनरेगा में कार्य नहीं कर सकेंगे. मनरेगा में सुधार के लिए श्रमिकों का ईकेवाईसी अनिवार्य है. उन्होंने मनरेगा श्रमिकों से भी अपील किया की वह ई केवाईसी कराना सुनिश्चित करें. इस दौरान पंचायत के जनप्रतिनिधियों ने भी मनरेगा योजना से जुड़े विभिन्न मुद्दों को रखें. इस मौके पर मनरेगा जेई कौनेन अहमद,पपाई पाल,पीटीए बादल प्रसाद, एकाउंटेंट जावेद अख्तर, प्रखंड मुखिया संघ अध्यक्ष तनवीर आलम मुखिया अबू नसर,नसीम अख्तर,मोहीबूर रहमान राजा,दिलीप मंडल,शफीर आलम, सज्जाद कैसर मु नईमुद्दीन पीआरएस मंसूर आलम, अशोक मिश्रा, चंद्र शेखर प्रसाद,मीरगेन्द्र कुमार, सुमन कुमार, राजेश राम, धीरेंद्र कुमार, दिनेश बिहारी समेत विभिन्न पंचायतों के मुखिया एवं पंचायत रोजगार सेवक एवं मनरेगा से जुड़े अन्य कर्मी मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

