10.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

धूप से झुलस रहे ड्रैगन फ्रूट के पौधे

ठाकुरगंज इलाके में गर्मी का प्रकोप लगातार बढ़ता जा रहा है. बढती गर्मी से सीजन के फलो को भी काफी नुकसान हो रहा है.

ठाकुरगंज. इलाके में गर्मी का प्रकोप लगातार बढ़ता जा रहा है. बढती गर्मी से सीजन के फलो को भी काफी नुकसान हो रहा है. भीषण गर्मी और लू की वजह से जहां पेड़-पौधे झुलस रहे हैं. ऐसे में बढ़ती गर्मी और लू से पेड़ों को बचाना बहुत जरूरी है. बताते चले इन दिनों इलाके में तापमान 38 डिग्री सेल्सियस से ऊपर चला गया है जबकि ड्रेगन फ्रूट के लिए तापमान 20 से 36 डिग्री सेल्सियस होना चाहिए. वही इलाके में पिछले डेढ़ माह से बरसात भी नहीं हो रही है ऐसे में ड्रैगन फ्रूट की खेती कर रहे किसानों काफी चिंतित दिखने लगे है.

ड्रैगन फ्रूट खेती के लिए सही तापमान

इस मामले में इस खेती के जानकार बताते है की ड्रैगन फ्रूट की खेती के लिए न्यूनतम 50 सेमी वार्षिक वर्षा वाली गर्म जलवायु की आवश्यकता होती है. और तापमान 20 से 36 डिग्री सेल्सियस होना चाहिए, जो सबसे अच्छा माना जाता है. पौधों की बेहतर वृद्धि और फल उत्पादन के लिए उन्हें अच्छी रोशनी और धूप वाले क्षेत्र में लगाया जाना चाहिए. इसकी खेती के लिए ज्यादा धूप उपयुक्त नहीं होती है.

ड्रैगन फ्रूट के वृक्ष को जला रही है गर्मी

इस मामले में इस खेती को कर रहे किसान कहते है की अधिक गर्मी में अगर कोई नियंत्रण उपाय नहीं किया गया तो इससे फलों की वृद्धि कम हो जाएगी और पौधे सुख कर मर भी सकते हैं. पौधे के तने के पश्चिमी भाग पर धूप से जलने की तीव्रता 10−50% के बीच होती है. यहां तक कि धूप से झुलसने के बाद तना सड़न रोग बढ़ने से भी बगीचे का पूरा नुकसान हो सकता है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें