23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

अभियान में दर्जनों लोगों ने ली राजद की सदस्यता

अभियान में दर्जनों लोगों ने ली राजद की सदस्यता

कोचाधामन. आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर रविवार को प्रखंड की मजगामा पंचायत के वार्ड संख्या दो स्थित शर्मा टोली में राजद की ओर से बैठक व सदस्यता अभियान कार्यक्रम का आयोजन किया गया. प्रखंड अध्यक्ष पूर्व मुखिया मुश्ताक अहमद की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में दर्जनों की संख्या में लोगों ने राजद की सदस्यता ग्रहण की. इस अवसर पर विधायक हाजी इजहार असफी ने कहा कि राजद दलित पिछड़ा अकलियत एवं दबे कुचले की आवाज है. विधायक हाजी इजहार असफी ने कहा कि अगर बिहार में राजद की सरकार बनती है तो मां- बहन योजना लायेगा तथा महिलाओं को 25 सौ रुपये प्रति महीना दिया जाएगा. साथ ही पेंशन चार सौ रुपये से बढ़ाकर 15 सौ रुपये कर दिया जाएगा. साथ ही लोगों को दो सौ यूनिट तक बिजली फ्री मिलेगा. इस दौरान वार्ड सदस्य राहुल शर्मा,मरल शर्मा,पट्टू लाल शर्मा के नेतृत्व में ग्रामीणों ने विधायक हाजी इजहार असफी को एक मांग पत्र सौंपा. ग्रामीणों ने नाला निर्माण की मांग,आवास मरम्मत योजना का लाभ, जगन्नाथ स्थल का घेराबंदी, प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना का लाभ दिलाने का मांग की. मंच का संचालन किसान प्रकोष्ठ के प्रखंड अध्यक्ष अमर पासवान ने किया. मौके पर पर विधायक प्रतिनिधि इम्तियाज असफी, नसीम अख्तर अंसारी, बुद्धिजीवी प्रकोष्ठ के प्रखंड अध्यक्ष प्रवेज आलम,सचिव दीपक कुमार सिन्हा, महिला प्रकोष्ठ के प्रखंड अध्यक्षा रीमा कुमारी, पूर्व सरपंच अंसार आलम, उप मुखिया तनवीर आलम वार्ड सदस्य राहुल कुमार शर्मा,मंजर आलम,मरल शर्मा,बिलटा शर्मा, पट्टू शर्मा, अब्दुल कादिर, आफाक आलम,मजहर आलम, आशीष कुमार कर्ण, लाल बहादुर गणेश, श्रवण कुमार सिंह, प्रदीप शर्मा,डौका शर्मा,बिन्दे शर्मा, बंगाल शर्मा, लालू शर्मा, उत्तम शर्मा, सिद्धार्थ शर्मा, सोहन शर्मा, सुधीर शर्मा, श्रवण शर्मा,अनेरुध शर्मा,राम शर्मा समेत बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel