प्रतिनिधि, किशनगंज विधान सभा निर्वाचन 2025 की तैयारियों के लिये कार्मिक कोषांग की समीक्षा बैठक जिला पदाधिकारी विशाल राज की अध्यक्षता में कार्यालय वेश्म में सम्पन्न हुई. बैठक में निर्वाचन से संबंधित विभिन्न आवश्यक तैयारियों की समीक्षा की गयी, जिनमें कार्मिकों की तैनाती, प्रशिक्षण कार्यक्रम, डाटाबेस सत्यापन, रेंडमाइजेशन की योजना, पीठासीन पदाधिकारियों का वर्गीकरण व प्रशिक्षण स्थल की व्यवस्था आदि पर चर्चा की गयी. बैठक में जिला पदाधिकारी विशाल राज ने निर्देश दिया कि निर्वाचन कार्य से जुड़े सभी कार्यालयों की चेक स्लिप का शत प्रतिशत सत्यापन अनिवार्य रूप से सुनिश्चित किया जाए ताकि किसी भी प्रकार की त्रुटि, विसंगति या कमी समय रहते सुधारी जा सके. उन्होंने कार्य की धीमी प्रगति पर चिंता व्यक्त करते हुए सभी अधिकारियों को कार्य में तेजी लाने का निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि जिन नये कार्मिकों का विवरण अब तक प्रविष्ट नहीं किया गया है, उनकी एंट्री की प्रक्रिया शीघ्र पूरी की जाय, ताकि प्रशिक्षण एवं तैनाती संबंधी कार्य समय से संपन्न हो सकें. यह सुनिश्चित किया जाय कि सभी डाटा निर्वाचन आयोग के पोर्टल पर यथासमय अपलोड हो. प्रत्येक शुक्रवार को कार्मिक कोषांग की नियमित समीक्षा बैठक आयोजित की जायेगी, जिसमें सप्ताह भर में की गई प्रगति की समीक्षा की जायेगी. इस समीक्षा में विभिन्न स्तरों पर की गई कार्रवाई, लंबित कार्यों की स्थिति और अगले सप्ताह की प्राथमिकताओं पर चर्चा होगी. बैठक में यह भी निर्णय लिया गया कि प्रशिक्षण की रूपरेखा को अंतिम रूप देकर संबंधित विभागों को अग्रिम सूचना दी जाए. साथ ही, ऑनलाइन प्रशिक्षण मॉड्यूल की उपलब्धता, प्रशिक्षण केंद्रों की व्यवस्था तथा बैच निर्धारण को भी शीघ्र अंतिम रूप दिया जाए. जिला पदाधिकारी ने अंत में सभी उपस्थित अधिकारियों से कहा कि निर्वाचन कार्य अत्यंत जिम्मेदारीपूर्ण है और इसमें कोई भी कोताही या लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी. सभी कार्यों को निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देशों के अनुरूप, पारदर्शी, त्रुटिहीन एवं समयबद्ध ढंग से संपादित किया जाना अनिवार्य है. ताकि लोकतांत्रिक प्रक्रिया की गरिमा बनी रहे. बैठक में कार्मिक कोषांग के नोडल पदाधिकारी सुनीता कुमारी एवं कार्मिक कोषांग के सभी कर्मी उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है