10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

आगामी विधानसभा की तैयारियों की डीएम ने की समीक्षा

डीएम सह जिला निर्वाचन पदाधिकारी विशाल राज की अध्यक्षता में सोमावार को समाहरणालय स्थित सभाकक्ष में आगामी विधानसभा आम निर्वाचन 2025 की तैयारी को लेकर सभी कोषांगों के नोडल पदाधिकारी एवं वरीय पदाधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की

किशनगंज. डीएम सह जिला निर्वाचन पदाधिकारी विशाल राज की अध्यक्षता में सोमावार को समाहरणालय स्थित सभाकक्ष में आगामी विधानसभा आम निर्वाचन 2025 की तैयारी को लेकर सभी कोषांगों के नोडल पदाधिकारी एवं वरीय पदाधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की गई. बैठक में जिला निर्वाचन कोषांग, नाम निर्देशन, निर्वाचन कोषांग, कार्मिक कोषांग, प्रशिक्षण कोषांग, मतपत्र या पोस्टल बैलेट या सेवा निर्वाचक मतदाता या ईटीपीबीएस कोषांग, सामग्री एवं ईवीएम कोषांग, प्रेक्षक कोषांग, अभ्यर्थी व्यय अनुश्रवण कोषांग, जन शिकायतया वोटर हेल्पलाइन या समाधान कोषांग, डीईएमपी कोषांग, वीडियोग्राफी व वेबकास्टिंग एवं साइबर सुरक्षा, आईटी कोषांग, कम्युनिकेशन प्लान, नियंत्रण कक्ष, निर्वाचक नामावली कोषांग, मीडिया एवं एमसीएमसी कोषांग, स्वीप कोषांग, पीडब्लूडीएस कोषांग, बज्रगृह एवं मतगणना कोषांग, आदर्श आचार संहिता एवं विधि-व्यवस्था कोषांग, अर्द्धसैनिक बल कोषांग, कार्मिक कल्याण कोषांग, एकल खिड़की कोषांग, एएमएफ कोषांग, श्रमिक कोषांग तथा प्रतिवेदन कोषांग की कार्यप्रणाली की विस्तारपूर्वक समीक्षा की गई. बैठक में जिला पदाधिकारी ने कहा कि आसन्न विधान सभा आम निर्वाचन 2025 को शांतिपूर्ण, निष्पक्ष एवं भयमुक्त वातावरण में संपन्न कराना प्रशासन की सर्वोच्च प्राथमिकता है. इसके लिए सभी कोषांगों का गठन कर दिया गया है और ये तत्काल प्रभाव से कार्य करना प्रारंभ करेंगे. भारत निर्वाचन आयोग से चुनाव कार्यक्रम की अधिसूचना प्राप्त होते हीं सभी संबंधित पदाधिकारियों को विधिवत सूचित किया जाएगा. बैठक में सभी वरीय पदाधिकारी व नोडल पदाधिकारी उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel