19.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

डीएम ने पोठिया अंचल कार्यालय का किया निरीक्षण, अंचल कर्मी का वेतन रोकने का दिया आदेश

.डीएम विशाल राज ने बुधवार को अंचल कार्यालय पोठिया का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने अंचल से संबधित तमाम अभिलेखों की बारी-बारी से जांच की. उन्होंने आरटीपीएस के तहत आमजनों को मिलने वाली ऑनलाइन सेवाओं का भी जायजा लिया.

पोठिया.डीएम विशाल राज ने बुधवार को अंचल कार्यालय पोठिया का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने अंचल से संबधित तमाम अभिलेखों की बारी-बारी से जांच की. उन्होंने आरटीपीएस के तहत आमजनों को मिलने वाली ऑनलाइन सेवाओं का भी जायजा लिया. वहीं ऑफलाइन कार्यो के निरीक्षण के दौरान अंचल कर्मी नूर आलम के कार्यो की स्थिति बेहद खराब देखते हुए उन्हें फटकार लगाई गयी. अंचल कर्मी के वेतन को अगले आदेश तक रोका गया है. डीएम विशाल राज ने बताया कि अंचल कार्यालय में जो भी कमियां मिली है,इसके लिए सीओ मोहित राज को आवश्यक निर्देश दिए गए है. बता दें कि पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत बुधवार को डीएम विशाल राज के पोठिया आगमन से पहले प्रखंड सह अंचल कार्यालय के तमाम अधिकारियों सहित सभी कर्मी समय से पहले ही मुस्तैदी से कामकाज संभालते दिखे. जिला मुख्यालय से निकलने के बाद डीएम का काफिला पहले अंचल सह प्रखंड कार्यालय पहुंचा. अंचल कार्यालय के निरीक्षण के बाद डीएम विशाल राज छत्तरगाछ बाजार पहुंचे. जहां उन्होंने मध्य विद्यालय छत्तरगाछ,कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय सहित हल्का कचहरी आदि का निरीक्षण किया. कस्तूरबा विद्यालय की वार्डन के द्वारा डीएम से विद्यालय के बाउंड्री को और ऊंची करने की मांग की गयी. जिसपर कार्रवाई के निर्देश दिए गए. मौके पर स्थानीय पूर्व मुखिया मो.सलमान ने डीएम के समक्ष अपनी मांग रखते हुए कहा कि मध्य विद्यालय छत्तरगाछ के भवन निर्माण कार्य को पुर्व की तरह डबल पिलर वाले भवन का निर्माण कर रंग-रोगन उसी प्रकार किया जाय. साथ ही उन्होंने मांग करते हुए कहा कि पशु चिकित्सालय एवं रेफरल अस्पताल छत्तरगाछ के कैम्पस में सौंदर्यीकरण के तहत फूल के पौधे को लगाने की मांग की. वही स्थानीय ग्रामीण नोगेन लाल राय ने जिला पदाधिकारी से शिकायत करते हुए नवनिर्मित कस्तूरबा विद्यालय छत्तरगाछ के भवन की गुणवत्ता की जांच की मांग की है. दरसअल,विद्यालय भवन बनने के कुछ दिनों बाद ही क्षतिग्रस्त होने लगा है. डीएम विशाल राज ने जनहित से जुड़े सभी समस्याओं को संज्ञान मे लेते हुए कार्रवाई की बातें कही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel