किशनगंज. शनिवार को समाहरणालय के सभागार में जिला स्तरीय उर्वरक निगरानी समिति की बैठक जिला पदाधिकारी की अध्यक्षता में आयोजित की गयी. बैठक में जिला पदाधिकारी ने जिला कृषि पदाधिकारी से उर्वरक की उपलब्धता से संबंधित अद्यतन जानकारी ली. जिला पदाधिकारी ने डीएओ को निर्देश दिया गया कि उर्वरक की बिक्री पर निगरानी रखे. उर्वरक कालाबाजारी एवं जमाखोरी के विरुद्ध गठित टीम द्वारा लगातार छापेमारी कर कार्रवाई करने का निदेश दिया. साथ ही जैविक खेती को बढ़ावा देने को ले किसानों के बीच व्यापक प्रचार-प्रसार करने का भी निर्देश दिया गया. बैठक में जिला कृषि पदाधिकारी, जिला सहकारिता पदाधिकारी, अनुमंडल कृषि पदाधिकारी एवं अन्य विभागीय पदाधिकारी, सभी थोक उर्वरक विक्रेता, उर्वरक कम्पनी के क्षेत्रीय प्रतिनिधि उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

