किशनगंज
. सदर थानाक्षेत्र अंतर्गत टेउसा पंचायत में सोमवार को एक पक्ष द्वारा डीजे बजाने को लेकर विवाद उत्पन्न हो गया. हालांकि सूचना मिलने पर मौके पर एसडीपीओ वन गौतम कुमार पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे. इसके बाद विवाद को सुलझा लिया गया. घटना को लेकर पूरा स्थल पुलिस छावनी में तब्दील हो चुका था. घटना स्थल के पास पुलिस का पहरा बढ़ा दिया गया है. पुलिस घटना की जांच में जुट गई है. एसडीपीओ वन गौतम कुमार ने बताया कि विवाद को सुलझा लिया गया है. एहतियातन टेउसा में पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति कर दी गयी है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

