11.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

एसआईआर में दलितों, पिछड़ों, अतिपिछड़ों का कट रहा वोट

राजद अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ द्वारा जनविश्वास रैली निकली गयी

किशनगंज राजद अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ द्वारा जनविश्वास रैली निकली गयी. प्रखंड के ब्लॉक चौक स्थित मिलिया कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग से राजद अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के राष्ट्रीय महासचिव दानिश इकबाल के नेतृत्व में जनविश्वास रैली निकली गयी. रैली में सैकड़ों की संख्या में कार्यकर्ता और दर्जनों गाडियां शामिल थी. रैली ब्लॉक चौक, लहरा चौक, इमलीगोला चौक, सुभाषपल्ली, लाईन, डेमार्केट, गांधी चौक, चूड़ीपट्टी, पश्चिमपाली चौक से प्रखंड के बेलवा, पानीशाल होते हुए पोठिया के प्रखंड के दामलबाडी में समाप्त हुई. दानिश इकबाल ने कहा कि बिहार विधानसभा चुनाव के मद्देनजर केंद्र सरकार के दबाव में निर्वाचन आयोग ने एसआईआर लागू किया. जिससे मतदाताओं और सरकारी अमले में भ्रम की स्थिति है. उन्होंने कहा कि एसआईआर में अमीरों का वोट नहीं काट रहा, बल्कि दलितों, पिछड़ों, अतिपिछड़ों, अल्पसंख्यकों के वोट कट रहा है. यह एक तरह की वोट चोरी है. ड्राफ्ट रोल प्रकाशन के बाद दस्तावेजों की मांग और समय की कमी के कारण हजारों आवेदन लंबित हैं. उन्होंने कहा कि जनता अब समझ चुकी है और इस सरकार का जाना तय है. उन्होंने कहा कि आगामी बिहार विधानसभा चुनावों में इंडिया गठबंधन की भारी मतों से सरकार बनेगी. उन्होंने कहा कि एसआईआर और कई अन्य मुद्दों को जनता के बीच जाकर उन्हें जागरूक किया जाएगा. वहीं राजद अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष फरहान अख्तर ने कहा कि सरकार वोट चोरी कर पिछले दरवाजे से सत्ता में आना चाहती है लेकिन जनता अब समझ चुकी है और एनडीए सरकार का बिहार से जाना तय है. उन्होंने कहा कि यह संविधान पर हमला है. क्योंकि संविधान में हर एक व्यक्ति को वोट का अधिकार है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel