किशनगंज. शहर के पश्चिमपाली स्थित दफ्तरी होम इंटीरियर मॉल और राजबाड़ी होंडा में 63 किलोवाट का सोलर प्लांट लगाया गया है. यह वर्तमान में किशनगंज में प्राइवेट क्षेत्र में सबसे बड़ा प्लांट है, जो शहर के लिए एक नए युग की शुरुआत कर रहा है. दफ्तरी ग्रुप के चेयरमैन राजकरण दफ्तरी और नगर परिषद अध्यक्ष इंद्रदेव पासवान ने इसका अनावरण किया. इस अवसर पर वार्ड पार्षद हरि अग्रवाल और कंपनी के डायरेक्टर सुनील दफ्तरी भी उपस्थित थे. दफ्तरी डेवलपर्स ने टाटा सोलर के साथ साझेदारी करके सौर ऊर्जा को बढ़ावा देने के उद्देश्य से यह परियोजना शुरू की है. दफ्तरी डेवलपर्स टाटा सोलर के कोसी क्षेत्र के अधिकृत डिस्ट्रीब्यूटर हैं. यह परियोजना न केवल शहर को स्वच्छ और हरित ऊर्जा प्रदान करेगी, बल्कि यहां के निवासियों को भी ऊर्जा की बचत करने में मदद करेगी. नगर अध्यक्ष श्री पासवान ने इसकी सराहना करते हुए अपने निज आवास में भी सोलर प्लांट लगाने की पहल शुरू की है. उन्होंने कहा कि यह परियोजना हमारे शहर के लिए एक महत्वपूर्ण कदम है, और हम इसके लिए दफ्तरी ग्रुप को धन्यवाद देते हैं. श्री दफ्तरी ने बताया कि अनेकों औद्योगिक, व्यापारिक संस्थान, नर्सिंग होम सहित अपने घरों में इसे लगाने हेतु लोगों में काफी उत्साह दिख रहा है और आने वाला भविष्य भी सौर ऊर्जा का है. उन्होंने कहा कि हमारा लक्ष्य है कि हम अपने शहर को सौर ऊर्जा के माध्यम से स्वच्छ और हरित बनाएं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है