8.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

खगड़ा मेले में उमड़ रही लोगों की भीड़

राजकीय खगड़ा मेला अपने परवान पर है.बता दें कि इस साल मेला में एक से बढ़ कर एक विदेशी झूले लगाए गए है जो लोगों के आकर्षण का केंद्र बना हुआ है.

किशनगंज. राजकीय खगड़ा मेला अपने परवान पर है.बता दें कि इस साल मेला में एक से बढ़ कर एक विदेशी झूले लगाए गए है जो लोगों के आकर्षण का केंद्र बना हुआ है. ठंड के बावजूद हर दिन मेला घूमने बड़ी संख्या में जिले के साथ साथ पड़ोसी राज्य बंगाल से भी लोग पहुंच रहे है. जहा लोग खरीददारी के साथ साथ लजीज व्यंजनों का भी लुत्फ उठा रहे है. गौरतलब हो कि खगड़ा मेला की बुनियाद 1883 में तत्कालीन नबाब सैयद अता हुसैन ने रखा था. इस मेले से किशनगंज की पहचान थी. एक समय था जब मेले में बंगलादेश, नेपाल, अफगानिस्तान, पाकिस्तान, म्यांमार के लोग व्यपार करने आया करते थे और 1832 एकड़ जमीन में मेला लगता था जो अब सिमट कर चार-पांच एकड़ में रह गया है. स्थानीय लोगो की माने तो दाता कमली साह ने सैयद अता हुसैन से आम लोगो को लाभ पहुंचाने के उद्देश्य से खगड़ा मेला लगाने को कहा था. दाता कमली साह के कहने पर नवाब सैयद अता हुसैन ने खगड़ा मेला लगाना शुरू किया.उसके बाद से अनवरत मेला चल रहा है.हालाकि आधुनिकता की वजह से मेले के प्रति लोगों का झुकाव कम हुआ है लेकिन इस साल मेला संवेदक सुबीर कुमार और बबलू साहा के द्वारा बेहतर इंतजाम किए गए है.साथ ही मेला में जल परी आकर्षण का केंद्र बना हुआ है.जल परी को देखने के लिए हर दिन हजारों की संख्या में लोग पहुंच रहे है. वही मेला में कई तरह का झूला लगाया गया है जो कि युवाओं को काफी पसंद आ रहा है. मेला में सुरक्षा का भी पुख्त इंतजाम किया गया है और सीसीटीवी कैमरे के द्वारा मेला आने वाले लोगो की निगरानी रखी जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel