किशनगंज. जिले में हाड़ कंपाने वाली ठंड व शीतलहर के बढ़ते प्रकोप के बीच ”इंडियन रेडक्रॉस सोसाइटी” ने मानवता की सेवा के लिए हाथ आगे बढ़ाए हैं. रविवार को शहर के धर्मगंज स्थित यूनिटी पब्लिक इंटरनेशनल स्कूल के प्रांगण में एक विशेष राहत शिविर का आयोजन किया गया. जिलाधिकारी सह रेडक्रॉस सोसाइटी के अध्यक्ष विशाल राज व चेयरमैन इच्छित भारत की गरिमामयी उपस्थिति में 150 असहाय व जरूरतमंद लोगों के बीच कंबलों का वितरण किया गया.
भीषण ठंड में सहारा बनी रेडक्रॉस सोसाइटी
कंबल वितरण कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जिला पदाधिकारी विशाल राज ने कहा कि जिले में ठंड का कहर जारी है. ऐसी स्थिति में समाज के अंतिम पायदान पर खड़े लोगों को सुरक्षा प्रदान करना हमारी प्राथमिकता है. रेड क्रॉस सोसाइटी द्वारा किया गया यह प्रयास सराहनीय है, जिससे गरीब तबके के लोगों को इस भीषण कनकनी से बचने में बड़ी मदद मिलेगी.
बहादुरगंज व कोचाधामन में भी लगेगा राहत शिविर
रेडक्रॉस के चेयरमैन इच्छित भारत ने आगामी योजनाओं की जानकारी देते हुए बताया कि अब तक जिले के विभिन्न हिस्सों में कुल 600 कंबलों का वितरण किया जा चुका है. उन्होंने कहा, “हमारा लक्ष्य 15 जनवरी तक कुल 1500 जरूरतमंदों तक कंबल पहुंचाना है. ” आने वाले दिनों में दिलावरगंज, फरिंगगोला सहित बहादुरगंज व कोचाधामन प्रखंडों के दूर-दराज के इलाकों में राहत शिविर लगाकर गरीबों की मदद की जायेगी.
लोगों की सेवा करना रेडक्रास का मूल उद्येश्य
सोसाइटी के सचिव मिक्की साहा ने इस मौके पर कहा कि रेडक्रॉस का मूल उद्देश्य ही संकट के समय लोगों की सेवा करना है. सोसाइटी के सदस्य दिन-रात सक्रिय हैं. ताकि जिले का कोई भी गरीब बिना गर्म कपड़ों के न रहे. उन्होंने विश्वास दिलाया कि भविष्य में भी इस तरह के जनकल्याणकारी कार्य जारी रहेंगे. कार्यक्रम के दौरान सोसाइटी के अन्य सदस्य व स्थानीय गणमान्य लोग भी मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

