बिशनपुर. महाशिवरात्रि को लेकर प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न शिवालयों सहित अन्धासुर स्थित पौराणिक शिवमन्दिर में गुरुवार को गुरुवार को भारी संख्या में शिव भक्तों ने अँधेश्वर बाबा का श्रद्धा भक्ति के साथ जलाभिषेक किया जहां अहले सुबह से ही भक्तों की कतार में लगे शिव भक्तों के द्वारा हर हर महादेव, बोल बम बोल बम के जयकारे से मंदिर परिसर सहित आसपास के क्षेत्र में गुंजायमान हो रहा था सभी भक्त अपने अपने कलश में शिव गंगा जल को लेकर अपनी बारी का प्रतीक्षा में आगे बढ़ते हुए जलाभिषेक कर प्रसन्न मुद्रा में मंदिर से बाहर निकल कर अपने अपने परिजनों के साथ अपने वाहनों अथवा होटलों में जलपान व मिठाई खाकर उपवास को तोड़ा तथा आयोजित भव्य मेला का आनन्द उठाया वहीं प्रखंड क्षेत्र के बिशनपुर, असुरा, कोचाधामन थाना परिसर सहित अन्य शिव मंदिर में भी शिव भक्तों ने श्रद्धा व भक्ति के साथ भगवान भोले नाथ का जलाभिषेक किया इस दौरान मन्दिर सहित मेला में भारी भीड़ को लेकर कोचाधामन पुलिस की जगह जगह तैनाती की गई थी जहां सभी मुस्तैद दिखाई दे रहे थे तथा मेला संवेदक सह स्थानीय मुखिया प्रतिनिधि हरि लाल मंडल ने बताया कि इस बार मेला होली पर्व तक चलेगा क्योंकि मेला परिसर में 03 मार्च से 10 मार्च तक श्री श्री 1008 विष्णु महायज्ञ का आयोजन किया गया है जहां मेला सहित यज्ञ में भारी संख्या में भक्तों का आगमन होगा चहुँ ओर एक नाम जाप व भक्ति का वातावरण व्याप्त रहेगा।
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

