दिघलबैंक.प्रखंड अंतर्गत गंधर्वडांगा गांव में भव्य माता दुर्गा मंदिर का नव-निर्माण का कार्य शुभारंभ हो गया है. गुरुवार को मंदिर प्रांगण में विशेष पूजन एवं शिलान्यास का आयोजन किया गया. पूजन का विधिवत संचालन पंडित अभिनन्दन झा द्वारा वैदिक मंत्रोच्चारण के बीच सम्पन्न हुआ. इस अवसर पर महाकाल सेना व ग्रामीणों का उत्साह देखने लायक था. नवयुवकों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया और पूरे गाँव में धार्मिक वातावरण गूंज उठा. ग्रामीणों ने बताया कि लंबे समय से यहां भव्य दुर्गा मंदिर निर्माण की इच्छा थी.अब मंदिर के निर्माण से क्षेत्र के लोगों को आध्यात्मिक लाभ मिलेगा और धार्मिक एवं सांस्कृतिक गतिविधियों में और अधिक ऊर्जा का संचार होगा. गाँव के वरिष्ठ पंडित घनश्याम झा ने कहा कि यह मंदिर न केवल पूजा-अर्चना का केंद्र बनेगा, बल्कि नई पीढ़ी को धर्म, संस्कृति और संस्कार से जोड़ने में भी सहायक होगा.पूरे आयोजन में महाकाल सेना व ग्रामीणों ने तन-मन-धन से सहयोग किया और इसे जनसहभागिता का अद्वितीय उदाहरण बनाया हैं. यह आयोजन केवल एक मंदिर निर्माण का नहीं, बल्कि गांव की एकता, श्रद्धा और सामूहिक सहयोग का प्रतीक बन गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

