14.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

जिले के चार केंद्रों पर होगी सिपाही भर्ती परीक्षा, तैयारी की डीएम ने की समीक्षा

जिलाधिकारी तुषार सिंगला की अध्यक्षता में केंद्रीय चयन पर्षद (सिपाही भर्ती) द्वारा निर्धारित आगामी '' सिपाही'' लिखित परीक्षा संबंधी तैयारी की समीक्षात्मक बैठक जिलाधिकारी कार्यालय कक्ष में की गयी.

किशनगंज. जिलाधिकारी तुषार सिंगला की अध्यक्षता में केंद्रीय चयन पर्षद (सिपाही भर्ती) द्वारा निर्धारित आगामी ”” सिपाही”” लिखित परीक्षा संबंधी तैयारी की समीक्षात्मक बैठक जिलाधिकारी कार्यालय कक्ष में की गयी. समीक्षा में बताया गया कि पूरे बिहार में 6 पाली में सिपाही भर्ती लिखित परीक्षा अगस्त माह में आयोजित होनी है. दिनांक 07.08.2024, 11.08.2024, 18.08.2024, 21.08.2024, 25.08.2024 और 28.08.2024 को सिंगल शिफ्ट में 12बजे दोपहर से लेकर दो बजे तक परीक्षा आयोजित की जायेगी. इस परीक्षा में पूरे बिहार में लगभग 17.8 लाख कैंडिडेट्स भाग लेंगे. जिलाधिकारी ने सभी परीक्षा केंद्रों की लगातार मॉनिटरिंग करने का निर्देश दिया. जिले में 4 परीक्षा केंद्र निर्धारित किए गए हैं. इन केंद्रों में लगातार सीसीटीवी से निगरानी रखी जाए एवं परीक्षा के दिन परीक्षार्थी की चेकिंग, फ्रीस्किंग, बायोमेट्रिक सत्यापन सुनिश्चित की जाए ताकि नियमानुसार पूर्णरूपेण कदाचार मुक्त परीक्षा का आयोजन संपन्न हो सके. परीक्षा केंद्र में मोबाइल लाना वर्जित रहेगा. बैठक में केंद्र पर लाइट की व्यवस्था के लिए डीईओ को सभी केंद्राधीक्षक से जेनरेटर की व्यवस्था करवाने का भी निर्देश दिया. जिलाधिकारी ने सभी केंद्राधीक्षकों को निर्देश दिया कि परीक्षार्थी के सामने ही प्रश्न पत्र खोला जाना सुनिश्चित करेंगे. साथ ही सीटिंग प्लान की भी ब्रीफिंग की गई. जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि सभी मजिस्ट्रेट और पर्यवेक्षक सेंटर पर जाकर सुनिश्चित करेंगे कि वहां साफ सफाई, पानी की उचित व्यवस्था है या नहीं.यदि नहीं है तो इसकी व्यवस्था करवाएंगे. केंद्र के 200 मीटर के दायरे में कोई भी नहीं रहेगा तथा दुकानें भी बंद रहेंगी. बैठक में डीडीसी स्पर्श गुप्ता, एडीएम अमरेंद्र कुमार, एसडीओ लतीफुर रहमान, डीपीआरओ सह डीईओ ज़फ़र आलम, वरीय उप समाहर्ता अजमल खुर्शीद एवं ब्रजेश कुमार, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी कुंदन कुमार, प्रशिक्षु जिला जनसंपर्क पदाधिकारी आतिफ इकबाल, पुलिस पदाधिकारी, केंद्राधीक्षक एवं अन्य पदाधिकारी व कर्मी उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel