पहाड़कट्टा.
पोठिया अंचल अधिकारी मोहित राज ने गुरुवार को कई पंचायतों का दौरा कर बंदोबस्ती के लिए चिह्नित सरकारी जमीन का स्थल निरीक्षण किया. बता दें कि सरकार की योजना अभियान बसेरा-2 के तहत पोठिया अंचल में राजस्व कर्मचारियों द्वारा सर्वे के दौरान 461 आवेदनों में से 215 आवेदनों को निरस्त कर दिया गया था. जिसे उच्य अधिकारियों के आदेश के बाद पुनः निरस्त आवेदनों का अंचल अधिकारी एवं राजस्व अधिकारी ने स्वयं स्थल जांच कर राजस्व कर्मचारियों द्वारा हुई त्रुटि की सुधार करते हुए सही आवेदनों को बंदोबस्ती हेतु स्वीकृति दी जा रही है. ऐसी पहल से क्षेत्र के गरीब,भूमिहीन परिवारों को अब खुद का आशियाना मिलने की उम्मीद जगी है.सीओ मोहित राज ने बताया कि पोठिया अंचल के सभी पंचायतों में भूमिहीनों को बसने के लिए 1 से 5 डिसमिल जमीन बंदोबस्त करने का कार्य किया जा रहा है.बंदोबस्त करने के पूर्व स्थल पर पहुंच कर उसकी जांच की जा रही है. ताकि चिन्हित जमीन पर किसी प्रकार का विवाद तो नही है.जांच के बाद भूमिहीन परिवारों को बंदोबस्त किया जायेगा.उन्होंने कहा कि विभिन्न पंचायतों के 215 आवेदनों को पूर्व में निरस्त कर दिया गया था. उच्चस्तरीय आदेश के बाद पुनः स्थल जांच की जा रही है और निरस्त आवेदनों की त्रुटि का निराकरण कर सुधार की प्रक्रिया चल रही है. अब तक 50 आवेदनों का जांच किया गया है जिसमें 15 आवेदन सही पाये गए हैं.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है