कोचाधामन मुख्यमंत्री नीतीश कुमार 12 अगस्त को सभी विद्युत उपभोक्ताओं के साथ संवाद करेंगे. संवाद कार्यक्रम को सफल बनाने को लेकर तैयार जोर शोर हो रही है. ऊर्जा विभाग के सचिव मनोज कुमार सिंह के आदेश पर तथा डीएम विशाल राज के निर्देश पर कोचाधामन प्रखंड के 24 पंचायत के उपभोक्ताओं के लिए कुल 16 जगह चिन्हित किये गये हैं जहां मुख्यमंत्री नीतीश कुमार सीधे बिजली उपभोक्ताओं से संवाद करेंगे. इसके लिए मौधो पॉवर हाउस के उपभोक्ताओं के लिए अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र अलता, पंचायत भवन काठामाठा, पंचायत सरकार भवन मौधो, उत्क्रमित हाइ स्कूल बालानगर, बिशनपुर पॉवर हाउस के उपभोक्ताओं के लिये मॉडल प्लस टू हाइ स्कूल बिशनपुर, उत्क्रमित हाइ स्कूल हल्दीखोड़ा, मध्य विद्यालय अंधासुर, प्लस टू हाइ स्कूल सिंघाड़ी तथा सराय पॉवर हाउस के उपभोक्ताओं के लिए प्रखंड कार्यालय परिसर कोचाधामन, मनरेगा भवन डेरामारी, उत्क्रमित मध्य विद्यालय महियालपुर, बोआलदह पंचायत की कजलामणि हाट में विभाग के द्वारा लोक संवाद कार्यक्रम के स्क्रीन की व्यवस्था की गई है. एक अगस्त से जुलाई माह की बिजली खपत के आधार पर लोगों को 125 यूनिट तक पूर्ण अनुदान पर बिजली मिल रही है. इसी क्रम में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार 12 अगस्त को उपभोक्ताओं से सीधा संवाद करेंगे. विभाग के अधिकारी ने बताया कि युक्त संवाद कार्यक्रम का उद्देश्य है कि उपभोक्ता इस योजना के विभिन्न पहलुओं को बेहतर ढंग से समझ सकें. विद्युत आपूर्ति प्रमंडल व जिला स्तर पर भी संवाद स्थलों का चयन किया गया है. लगभग 3000 संवाद स्थलों से 15 लाख से अधिक उपभोक्ताओं से मुख्यमंत्री संवाद करेंगे. बिजली विभाग के अधिकारियों ने जनप्रतिनिधिगण, पंचायती राज संस्थानों के प्रतिनिधिगण, मीडिया प्रतिनिधिगण एवं संबंधित हितधारकों की सक्रिय भागीदारी सुनिश्चित की अपील की है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

