किशनगंज. जिले के दिघलबैंक प्रखंड उच्च विद्यालय गंधर्वडांगा में संकुल स्तरीय मशाल खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. इस अवसर पर अपने संबोधन में संकुल संचालक सह प्रधानाध्यापक अभिराम कुमार ने कहा कि स्वस्थ शरीर में ही स्वस्थ मस्तिष्क का वास होता है. इसलिए पढ़ाई के साथ-साथ खेलकूद भी विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास के लिए आवश्यक है. उन्होंने कहा कि सरकार की ओर से बच्चों में खेल भावना को प्रोत्साहित करने के लिए विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जा रहा है. सीआरसी से संबंधित सभी स्कूलों के छात्र-छात्राओं ने मशाल खेल प्रतियोगिता में भाग लिया तथा उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्र,छात्राओं को सम्मानित किया गया इस अवसर पर शिक्षक दीपक झा, निर्मल रॉय,कुमार सौरव,जानकी कुमारी,असलम अनवर सहित सभी शिक्षक, शिक्षिकाएं उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है