26.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

आपसी सौहार्द के साथ मनायें बकरीद पर्व

Celebrate Bakrid festival with mutual harmony

बहादुरगंज. बकरीद को लेकर गुरुवार को बहादुरगंज थाना परिसर में शांति समिति की महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गयी. पुलिस-प्रशासन के अधिकारियों एवं जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में इस बैठक की अध्यक्षता बहादुरगंज थानाध्यक्ष निशाकांत कुमार ने की. मौके पर उपस्थित जनप्रतिनिधियों ने पर्व के दौरान बेहतर विधि-व्यवस्था को लेकर अपने-अपने सुझाव दिये एवं सहयोग का आश्वासन दिया. इससे पहले थानाध्यक्ष निशाकांत ने कहा कि प्रशासनिक शख्ती के बीच पर्व के दौरान विधि-व्यवस्था के सुचारू संचालन को लेकर पुलिस-प्रशासन सतर्क है. पूर्व की भांति ही पर्व में यहां आपसी सौहार्द, शांति व भाईचारगी का मिसाल दिखे. प्रशासनिक स्तर पर सभी ठोस तैयारी है. जिसमें आप सबों से भी यथोचित सहयोग व भागीदारी की उम्मीद है. पर्व के दौरान विधि-व्यवस्था को लेकर असामाजिक तत्वों, हुड़दंगियों एवं सोशल मीडिया पर किसी तरह की भड़काऊ पोस्ट पर पुलिस की पैनी नज़र होगी. किसी तरह के अफवाहों की सूचना मिलें तो इसे तत्काल पुलिस-प्रशासन से साझा करें. ताकि समय रहते ही संलिप्त वैसे किसी भी असामाजिक तत्वों पर त्वरित कार्रवाई संभव हो सकें. इससे पहले बीडीओ सुरेन्द्र तांती ने हर तबके के लोगों से पर्व के शांतिपूर्ण संचालन में भागीदारी की अपील की. कहा कि पर्व के दौरान आपसी सौहार्द को देखते हुए एक-दूसरे की भावना का सम्मान करें. बेहतर होता हमसब एक-दूसरे की भावना व सोच के प्रति सजग बनें एवं पूर्व की भांति ही हर्षोल्लास व भाईचारे के साथ पर्व को मनाने की तैयारी में अभी से ही जुट जायें. इससे पहले बहादुरगंज सर्किल के पुलिस इंस्पेक्टर संजय पांडे ने भी मौजूद लोगों को विधि-व्यवस्था पर प्रशासनिक सख्ती से अवगत करवाये. बैठक के दौरान अपर थानाध्यक्ष अमित कुमार, सब इंस्पेक्टर उत्तम कुमार, सब इंस्पेक्टर अंजनी तिवारी, नगर पार्षद बंटी सिन्हा, पार्षद संजय भारती, पार्षद सितुल सिन्हा, पार्षद अबू सालिम, नगर भाजपा अध्यक्ष किसलय सिन्हा, मुखिया सुकारू लाल, गौरव चौधरी, विद्या शंकर झा सहित दर्जनों लोग मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel