दिघलबैंक. पुलिस अधीक्षक किशनगंज के निर्देश पर चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत दिघलबैंक थाना पुलिस और सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) की 12वीं वाहिनी ने संयुक्त रूप से बड़ी कार्रवाई करते हुए नेपाल सीमा से मवेशी तस्करी के प्रयास को विफल कर दिया. कार्रवाई के दौरान दो तस्करों को मौके से गिरफ्तार किया गया और 24 मवेशियों को बरामद किया. यह कार्रवाई शुक्रवार की सुबह 6:20 बजे पकामुड़ी गांव के पास की गई. गश्ती दल को दो संदिग्ध व्यक्ति नेपाल की ओर से मवेशियों को पीटते हुए भारत की ओर लाते दिखाई दिये. सुरक्षाबलों ने उन्हें रोकने का प्रयास किया, तो दोनों ने मवेशी छोड़कर भागने की कोशिश की. गश्ती दल की मुस्तैदी के कारण दोनों को मौके पर ही धर दबोचा गया. गिरफ्तार आरोपियों की पहचान लक्ष्मीपुर, थाना दिघलबैंक निवासी अब्दुल मतीन (उम्र 45 वर्ष) और इनामुल हक (उम्र 50 वर्ष) के रूप में की गई है. पूछताछ में दोनों ने स्वीकार किया कि मवेशियों को नेपाल से भारत लाकर कसाईखाने में बिक्री की योजना थी. बरामदगी की कार्रवाई स्थानीय गवाहों की उपस्थिति और वीडियोग्राफी के साथ की गई. सहायक उप निरीक्षक गणेश कुमार एवं दिघलबैंक थाना प्रभारी सुमेश कुमार की निगरानी में यह कार्रवाई सफलता पूर्वक संपन्न हुई। थाना प्रभारी ने बताया कि आरोपियों के विरुद्ध पशु क्रूरता निवारण अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई है और मामले की जांच जारी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है