15.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

आधा दर्जन मवेशी लदा पिकअप वैन जब्त, चालक व खलासी गिरफ्तार

आधा दर्जन मवेशी लदा पिकअप वैन जब्त, चालक व खलासी गिरफ्तार

बहादुरगंज. बहादुरगंज पुलिस ने शुक्रवार की रात एनएच 327 ई पर गूंजरमारी चौक बहादुरगंज के समीप तकरीबन आधा दर्जन मवेशियों के साथ एक पिकअप वैन को जब्त किया है. मौके पर ही पुलिस ने चालक तथा खलासी को गिरफ्तार किया. थानाध्यक्ष निशाकांत कुमार ने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि अररिया-गलगलिया मार्ग पर तस्करी की नियत से मवेशी ले जाये जा रहे हैं. इसको लेकर पुलिस टीम ने गूंजरमारी चौक के समीप सघन वाहन जांच अभियान प्रारंभ कर दिया व पिकअप वैन डब्ल्यू बी 73 एच -0979 को रोककर तलाशी ली. मौके से पिकअप वैन में तीन गाय, दो बछड़े, एक भैंस एवं एक भैंस के बच्चे को पुलिस बरामद कर लिया. पुलिस ने वाहन के ड्राइवर से जब्त मवेशी के कागजात की मांग की. जहां किसी तरह की कागजात उपलब्ध नहीं किये जाने पर पिकअप वैन में सवार ड्राइवर 23 वर्षीय धनराज कुमार पिता रामभरोस राय एवं खलासी 20 वर्षीय प्रवीण कुमार पिता सुरेश राय दोनों साकिम धौगामा टोला अरैला थाना कल्याणपुर जिला समस्तीपुर निवासी को गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार दोनों आरोपी ने पुलिस को बताया कि सभी मवेशी को कल्याणपुर हाट ( समस्तीपुर ) से पिकअप के जरिए गलगलिया ले जाया जा रहा था. मामले में बहादुरगंज पुलिस गिरफ्तार दोनों आरोपित के विरुद्ध थाना कांड संख्या 168/25 दर्ज कर आगे की कारवाई में जुटी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel