किशनगंज जिले के दिघलबैंक प्रखंड के प्रभारी प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी नरेश कुमार मंडल का जोरदार स्वागत किया गया. उत्क्रमित मध्य विद्यालय मंगूरा परिसर में आयोजित सम्मान समारोह में शिक्षक संघ के पदाधिकारियों और शिक्षकों द्वारा फूल माला पहनाकर प्रभारी बीईओ का स्वागत किया गया.विदित हो कि प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी का प्रभार दिघलबैंक सहकारिता पदाधिकारी नरेश कुमार मंडल को दिया गया है. बीच में विधानसभा चुनाव होने के कारण उनका स्वागत समारोह आयोजित नहीं हो सका था इसलिए रविवार को विधिवत कार्यक्रम आयोजित कर उनका स्वागत और अभिनंदन किया गया. इस अवसर पर नव पदस्थापित बीईओ श्री मंडल ने अपने संबोधन में कहा कि कहा कि समाज में शिक्षकों के कंधों पर सबसे बड़ी जिम्मेवारी है,क्योंकि प्रलय और निर्माण शिक्षकों के गोद में ही पलते हैं.क्योंकि वे ही राष्ट्र के भविष्य के निर्माणकर्ता हैं. वे छात्रों को किताबी ज्ञान देने के साथ-साथ नैतिक मूल्य, महत्वपूर्ण सोच और सामाजिक जिम्मेदारी भी सिखाते हैं, जिससे समाज का बौद्धिक और नैतिक ढांचा मजबूत होता है. दक्ष, कुशल और स्मार्ट बच्चे ही भविष्य की चुनौतियों का सामना करने में सक्षम होंगे.इसलिए शिक्षकों से समाज को हमेशा उम्मीदें रहती है. इस अवसर पर शिक्षक अभिराम कुमार, वली आजम, कौरव कुमार दास, मो.अबुल कासिम, दिलीप कुमार साह सहित काफी संख्या में शिक्षक शिक्षिकाएं उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

