किशनगंज. विश्व पर्यावरण दिवस के उपलक्ष्य में भारतीय जनता पार्टी जिला कार्यालय किशनगंज में पौधरोपण का कार्यक्रम किया गया. विश्व पर्यावरण दिवस पर जिला कार्यालय में जिलाध्यक्ष गोपाल मोहन सिंह की अध्यक्षता में संपन्न किया गया. साथ ही उन्होंने कहा कि वृक्ष हमारे जिविका की महत्वपूर्ण योगदान देने का कार्य करते, वृक्ष है तो जीवन है और इसी संदेश के साथ आज सभी से आग्रह किया की आप अपने पूर्वजों के नाम से कम से कम दौ पेड़ ज़रूर लगाएं. इस अवसर पर जिला उपाध्यक्ष शिशिर कुमार दास, बिजली सिंह, ज्योति कुमार सोनु,महामंत्री पंकज कुमार साहा, मंत्री जय किशन प्रसाद कुशवाहा, प्रवक्ता लखन लाल पंडित,राजेश गुप्ता, मीडिया प्रभारी सुबोध माहेश्वरी, भाजपा नेता वरुण सिंह, कार्यालय मंत्री गोरव गुप्ता, अल्पसंख्यक जिला महामंत्री फारूक आलम, मनोज मजुमदार, कुमार विशाल, गोतम चंद्रवंशी, अंशु चौधरी, गोपाल साहा आदि कार्यकर्ता उपस्थित हुए.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है