कोचाधामन. बहादुरगंज-किशनगंज मुख्य सड़क पर डेरामारी पंचायत की पौआखाली मोड़ के पास मंगलवार की रात सड़क दुर्घटना में बाइक चालक की मौत हो गयी, जबकि बाइक सवार एक व्यक्ति घायल हो गया. जिसे ग्रामीणों की मदद से इलाज के लिए सदर अस्पताल किशनगंज भेजा गया. सामाजिक कार्यकर्ता लतिफुर रहमान बबलू ने बताया कि मृतक और घायल दोनों की पहचान लोहागढ़ा निवासी के रूप में की गयी है. बताया जाता है कि बाइक सवार दोनों व्यक्ति किशनगंज से बहादुरगंज की ओर जा रहे थे कि तभी पौआखाली मोड़ डेरामारी के पास सड़क किनारे खड़ी टैक्टर से टकरा गया. घटना से बाइक चालक की घटना स्थल पर ही मौत हो गई जबकि बाइक पर सवार एक अन्य व्यक्ति घायल हो गया. घटना की सूचना मिलते ही धनपुरा ओपी प्रभारी राजू कुमार यादव सदल बल के साथ घटना स्थल पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर कानूनी प्रक्रिया पूरा करने के बाद शव पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल किशनगंज भेज दिया. स्थानीय लोगों ने बताया कि संवेदक द्वारा सड़क पर बालू व गिट्टी रखने के कारण घटना घटी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है