किशनगंज.भारतीय जनता पार्टी के द्वारा शहर के दिगम्बर जैन भवन में बजट 2025 – 2026 पर चर्चा का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में अल्पसंख्यक कल्याण सह प्रभारी मंत्री जमा खान शामिल हुए.कार्यक्रम का उदघाटन अल्पसंख्यक कल्याण सह प्रभारी मंत्री जमा खान, जदयू जिलाध्यक्ष मुजाहिद आलम, जिला बीस सूत्री उपाध्यक्ष सुशांत गोप, भाजपा जिलाध्यक्ष गोपाल मोहन सिंह, जिला अधिवक्ता संघ अध्यक्ष सह भाजपा नेता शिशिर दास, एनडीए के जिला संयोजक बुलंद अख्तर हाशमी, लोजपा जिलाध्यक्ष हबीबुर्रहमान व हम जिलाध्यक्ष डॉ शाहजहां ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर किया. प्रेसवार्ता में अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री सह जिला प्रभारी मंत्री जमा खान ने कहा कि इस बजट से बिहार को भी लाभ मिला है. यह बजट बिहार के विकास, किसानों की समृद्धि और मध्यम वर्ग को राहत के लिए मील का पत्थर साबित होगा. अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री ने कहा कि यह बजट बिहार को आर्थिक और सामाजिक रूप से और अधिक सशक्त बनाने की दिशा में एक ऐतिहासिक प्रयास भी है. यह बजट प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की प्रतिबद्धता को दर्शाता है. अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री ने कहा कि एनडीए को पूरी दुनिया के लोगों ने सराहा है. पहले जो बिहार की हालत थी वे सभी जानते है.हमारे नेता नीतीश कुमार के सत्ता में आने के बाद बिहार विकास की ओर आगे बढ़ने लगा. इस बार भी विकास ही मुद्दा होगा. परिचर्चा में भाजपा जिलाध्यक्ष गोपाल मोहन सिंह, जदयू जिलाध्यक्ष मुजाहिद आलम, भाजपा नेता शिशिर दास, एनडीए के संयोजक बुलंद अख्तर हाशमी, पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष सुशांत गोप, लोजपा जिलाध्यक्ष हबीबुर्रहमान, घटक दलों के जिलाध्यक्ष, जिला मंत्री अधिवक्ता जयकिशन कुशवाहा, प्रवक्ता सुबोध माहेश्वरी, जदयू अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष डॉक्टर आमिर मिनहाज, हरि अग्रवाल, अजीत दास, कौशल झा, बिजली सिंह, खुशो देवी, सहित अन्य मौजूद थे. मंच संचालन भाजपा प्रवक्ता सुबोध माहेश्वरी व जिला मंत्री जयकिशन कुशवाहा कर रहे थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है