21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बाल विवाह की रोकथाम पर कार्यशाला में किया गया जागरूक

राहत संस्थान और जस्ट राइट फॉर चिल्ड्रन के संयुक्त सहयोग से बाल विवाह रोकथाम विषय पर एक महत्वपूर्ण कार्यक्रम का आयोजन किया गया.

किशनगंज. एसएसबी 12 बटालियन कैंपस में शनिवार को राहत संस्थान और जस्ट राइट फॉर चिल्ड्रन के संयुक्त सहयोग से बाल विवाह रोकथाम विषय पर एक महत्वपूर्ण कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस अवसर पर मुख्य वक्ता के रूप में उपस्थित एसएसबी के कमांडेंट ब्रजीत सिंह ने समाज में व्याप्त बाल विवाह जैसी कुप्रथा को समाप्त करने के लिए सामूहिक प्रयासों की आवश्यकता पर बल दिया. उन्होंने कहा कि भारत को बाल विवाह मुक्त बनाना हम सभी की साझा जिम्मेदारी है. जब तक समाज का प्रत्येक व्यक्ति शिक्षित और जागरूक नहीं होगा, तब तक इस घोर सामाजिक अपराध का अंत संभव नहीं है. शिक्षित समाज ही सही और गलत का अंतर समझते हुए अगली पीढ़ी को सुरक्षित भविष्य दे सकता है. उन्होंने स्पष्ट कहा कि कानून के अनुसार लड़की की शादी 18 वर्ष से कम और लड़के की 21 वर्ष से कम आयु में किसी भी परिस्थिति में नहीं होनी चाहिए. इस अवसर पर राहत संस्था की सचिव डॉ फरजाना बेगम ने भी विस्तृत रूप से बाल विवाह रोकथाम के लिए आवश्यक विभिन्न उपायों पर प्रकाश डाला. उन्होंने कहा कि समाज के सभी घटकों-परिवार, स्कूल, पंचायत, स्थानीय प्रशासन और सामाजिक संस्थाओं,को मिलकर काम करना होगा. कार्यक्रम उत्साहपूर्ण वातावरण में संपन्न हुआ और उपस्थित सभी लोगों ने बाल विवाह के विरुद्ध सशक्त अभियान चलाने का संकल्प लिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel