पौआखाली.बिहार पुलिस सप्ताह अवसर पर नशामुक्ति अभियान के तहत मंगलवार को सुखानी थाने की पुलिस ने एसएसबी, स्थानीय जनप्रतिनिधियों और स्कूली बच्चों शिक्षकों के साथ मिलकर जागरूकता रैली निकाली. रैली थानाध्यक्ष धरमपाल कुमार के नेतृत्व में सुखानी थाना परिसर से निकाली गई. रैली थाना परिसर से निकलकर कादोगांव बाजार सहित आसपास के गली मुहल्ले तक पहुंचा. रैली में नशामुक्ति को लेकर जन जागरूकता अभियान चलाया गया और नशामुक्ति के स्लोगन को दोहराया गया. सुखानी पुलिस ने माइकिंग कर नशा से होने वाले नुकसान के बारे में जन जागरूकता अभियान चलाकर जानकारी दी गयी. इस मौके पर थानाध्यक्ष धरमपाल कुमार ने कहा कि नशा मनुष्य के शारीरिक मानसिक और आर्थिक स्थिति को प्रभावित करता है. समाज में प्रतिष्ठा का हनन करवाता है. नशा के शिकार लोगों को ना तो परिवार में और ना तो समाज में इज्जत प्रतिष्ठा मिलती है. नशा के आदि व्यक्ति तरह-तरह की बीमारियों से ग्रसित होकर अंत में कष्टदायक मृत्यु को प्राप्त हो जाता है. उन्होंने अभिभावकों को जागरूक करते हुए अपने बच्चों को नशा से मुक्त रखने की अपील करते हुए कहा कि हमारे बच्चे और युवा देश के भविष्य हैं इनको स्वस्थ और सुरक्षित रखना हमसबों की जिम्मेदारी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

